Posted inक्रिकेट

लव लाइफ के लिए भी मशहूर हैं शुभमन गिल, सारा के साथ इन 2 और हसीनाओं से भी जुड़ चुका है नाम

Shubhman Gill Is Also Famous For His Love Life, His Name Has Been Linked With These 2 Other Beauties Along With Sara
Shubman Gill

Shubman Gill:  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल जहां मैदान पर अपने शानदार शॉट्स और निरंतरता से सुर्खियां बटोरते हैं, वहीं मैदान के बाहर भी उनकी लाइफ उतनी ही चर्चा में रहती है। गिल को मौजूदा समय का सबसे आकर्षक और स्टाइलिश क्रिकेटर माना जाता है। यही वजह है कि उनकी लव लाइफ भी फैंस और मीडिया की नज़र से बच नहीं पाती। सोशल मीडिया पर शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम को लेकर लगातार अफवाहें और खबरें सामने आती रहती हैं, जिनमें उनका रिश्ता बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़ी हसीनाओं के साथ जोड़ा जाता रहा है।

सारा के साथ जुड़ा था नाम

Shubman – Sara

सबसे पहले गिल का नाम जुड़ा क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ। दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट्स और पब्लिक अपीयरेंस ने फैंस को यह मानने पर मजबूर कर दिया कि इनके बीच कुछ खास चल रहा है। कई बार दोनों को एक-दूसरे की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए देखा गया, जिससे चर्चा और तेज़ हो गई। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा। बावजूद इसके, फैंस के बीच “शुभमन-सारा” जोड़ी हमेशा ही सुर्खियों में रही।

यह भी पढ़ें: याद कर लें ये 3 चेहरे, एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया में नहीं देंगे दोबारा दिखाई

इन एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका है नाम

इसके बाद गिल का नाम बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा सारा अली खान से भी जोड़ा गया। दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं। इस मुलाकात के बाद फैंस के बीच यह सवाल उठने लगे कि आखिर शुभमन गिल (Shubman Gill) किस “सारा” के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि, इस रिश्ते को लेकर भी दोनों ने कभी कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया, लेकिन चर्चा लंबे समय तक बनी रही।

गिल का नया रिश्ता!

हाल ही में गिल का नाम एक और मॉडल-अभिनेत्री के साथ जुड़ा है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। कहा जा रहा है कि गिल की नज़दीकियां अब इस नई हसीना से बढ़ रही हैं, हालांकि इस पर उन्होंने खुद चुप्पी साध रखी है। साफ है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी बैटिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी लव स्टोरीज़ को लेकर फैंस में उतनी ही दिलचस्पी रहती है, जितनी उनके मैदान पर खेल को लेकर। आने वाले समय में गिल अपने रिश्तों पर क्या फैसला लेते हैं, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल उनकी लव लाइफ क्रिकेट के बाहर भी उन्हें लगातार हेडलाइंस में बनाए हुए है।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version