भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने बल्ले से कई मौके पर ऐतिहासिक पारी खेलने का काम किया है. हर साल आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आते हैं जो फिलहाल अपनी टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. एक कप्तान होने के साथ-साथ शुभमन गिल ने कई दफा अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेल कर ऐतिहासिक जीत दिलाई है.
आज हम गिल (Shubman Gill) की ऐसे ही एक तूफानी पारी की बात कर रहे हैं जो उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ खेला और गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी जिसकी विरोधियों ने उम्मीद भी नहीं की थी.
Shubman Gill ने मात्र इतने गेंद में खेली 101 रन की तूफानी पारी
हम यहां शुभमन गिल कि जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने साल 2023 के आईपीएल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला. अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 58 गेंद में 101 रन की तूफानी पारी खेली. अपने इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौकी और एक छक्के लगाए, जिन्होंने 174.13 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी.
अपनी टीम के लिए शुभमन गिल की ये पारी खास तौर पर तब देखने को मिली, जब रिद्धिमान शाहा जैसे धाकड़ ओपनर खिलाड़ी बिना कोई स्कोर बनाए शून्य पर ही आउट हो गए. उसके बाद अपनी टीम की सारी जिम्मेदारी उठाते हुए शुभमन गिल ने यह महत्वपूर्ण पारी खेली. अच्छी बात यह रही की गिल (Shubman Gill) द्वारा प्रदान किए गए मोमेंटम का आगे खिलाड़ियों ने भरपूर रूप से इस्तेमाल किया जहां साईं सुदर्शन ने 47 रन और जोड़कर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचा दिया.
SRH के गेंदबाजों को कर दिया नतमस्तक
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी ज्यादा खतरनाक मानी जाती है, लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अकेले ही टीम के गेंदबाजों को अपने आगे नतमस्तक कर दिया फिर चाहे वो टी नटराजन हो या भुवनेश्वर कुमार या फिर फसल हक फारूकी हो, कोई भी शुभमन गिल के आगे नहीं चल पाया और इन खिलाड़ियों के खिलाफ हर दूसरी गेंद पर चौके छक्के लगाए और अपनी टीम को मजबूती दिलाई.
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 154 रन ही बना पाई और गुजरात टाइटंस ने 34 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. गिल ने अपनी टीम के लिए इस मैच में जो मैच विनिंग पारी खेली, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.