Posted inक्रिकेट

“आज ये बंटाधार करेगा” शुभमन गिल ने छोड़े दो अहम कैच, तो भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर सुनाई खरी-खोटी

&Quot;आज ये बंटाधार करेगा&Quot; शुभमन गिल ने छोड़े दो अहम कैच, तो भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर सुनाई खरी-खोटी
"आज ये बंटाधार करेगा" शुभमन गिल ने छोड़े दो अहम कैच, तो भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर सुनाई खरी-खोटी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद वनडे सीरीज भी जीतना चाहेगी। वहीं दोनों ही टीमों के लिए वनडे विश्व कप की तैयारी के लिहाज से यह श्रंखला बहुत ही अहम है। हालाँकि, इतने जरूरी मैच में भी भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दो बड़ी गलतियाँ कर टीम को संकट की ओर धकेल दिया था। जिसके बाद फैंस का गुस्सा उन पर फूटने लगा।

गिल ने छोड़े 2 जरूरी कैच

यूं तो भारतीय टीम में सभी खिलाड़ी बेहद ही बेहतरीन फील्डर हैं, लेकिन कभी-कभी भाग्य किसी के विपक्ष में चला जाता है। आज के दिन शायद शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ भी ऐसा ही हो रहा था। पहले तो कुलदीप यादव ने कैमरून ग्रीन को अपने जाल में फँसाया, लेकिन शुभमन यहाँ कैच को पकड़ने में नाकामयाब रहे। हालाँकि, ये कैच ही थोड़ा सा ज्यादा कठिन था।

जिसके बाद मोहम्मद शमी की शानदार गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने बॉल को हवा में खेल दिया था। इस बार लग रहा था कि कोई गलती नहीं होगी। मगर, यहाँ भी शुभमन गिल (Shubman Gill) चकमा खा गए और कैच को ड्रॉप कर दिया। हालाँकि, मैच में गिल ने तीसरी बार यह गलती नहीं दोहराई। शमी की गेंद पर एक बार फिर से मार्कस स्टोइनिस ने कैच का मौका दिया तो गिल ने कैच को लपक लिया। लेकिन, इसके बावजूद भी इस क्रिकेटर को ट्विटर पर लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई है।

गिल को सोशल मीडिया पर मिली गालियां

https://twitter.com/Rjdeol18/status/1636679368003944448?s=20

https://twitter.com/Thrustprovider/status/1636679113619693568?s=20

https://twitter.com/Rjdeol18/status/1636678583228723202?s=20

https://twitter.com/NoNameCharlie3/status/1636677359817625601?s=20

इसे भी पढ़ें:- IND vs AUS: पहले ODI मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

“रोहित-बुमराह तुम सिर्फ IPL खेलो”, शमी की गेंदबाजी और हार्दिक की कप्तानी के आगे 188 रन पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया, तो फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

Exit mobile version