Posted inक्रिकेट

“गिल्ली ने उड़ाया केएल को” शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में हुई एंट्री, राहुल हुए बाहर, तो खुशी से झूमे फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मज़े

&Quot;गिल्ली ने उड़ाया केएल को&Quot; शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में हुई एंट्री, राहुल हुए बाहर, तो खुशी से झूमे फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मज़े∼
"गिल्ली ने उड़ाया केएल को" शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में हुई एंट्री, राहुल हुए बाहर, तो खुशी से झूमे फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मज़े∼

“गिल्ली ने उड़ाया केएल को” शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में हुई एंट्री, राहुल हुए बाहर, तो खुशी से झूमे फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मज़े∼

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लगातार चल रही टीम में तीसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 में बदलाव कर दिया है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) तीसरा टेस्ट आज से इंदौर में शुरू होने जा रहा है। मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 में कुछ खिलाड़ियों को बदल दिया है।

वहीं रोहित ने बीते 10 दिनों से चल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) और केएल राहुल (KL Rahul) वाले सस्पेंस को समाप्त कर दिया है। दरअसल, खराब फॉर्म के चलते केएल राहुल को ड्रॉप कर दिया गया है तो शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। ये खबर सामने आने के बाद से फैंस भी काफी खुश है और सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दें रहे हैं।

शुभमन गिल की हुई टीम में एंट्री, केएल राहुल टीम से हुए बाहर

प्लेइंग-11 की बात करें तो भारतीय टीम ने 2 बदलाव किए हैं। केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस मैच में स्थान नहीं मिला है। राहुल पहले 2 टेस्ट मुकाबलों में केवल 38 रन ही बना सके थे। उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका मिला है। वे इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं पिछले लंबे समय से ही गिल को टीम जगह देने का मामला जोर पकड़ रखा था। शुभमन गिल को जनवरी 2023 में आईसीसी द्वारा प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब भी दिया गया था। जिसके चलते रोहित शर्मा को ये फैसला लेना पड़ा। आखिरकार तीसरे टेस्ट से केएल राहुल को बाहर कर दिया है और शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। केएल राहुल के टीम से बाहर होने पर फैंस काफी खुश है और ट्वीटर पर तरह – तरह की प्रतिक्रियाएं दें रहे हैं।

फैंस सोशल मीडिया पर दें रहे हैं अपने रिएक्शन

https://twitter.com/iam_Karraann/status/1630785190057644033?s=20

https://twitter.com/Srini14Vasu/status/1630775277310873600?s=20

https://twitter.com/Bhai_saheb/status/1630775098969059329?s=20

 

 

इसे भी पढ़ें:- राहुल ना ही गिल अब रोहित शर्मा फाइनल टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी को दिलाएंगे एंट्री, हिमैन ने खुद किया अपने चहेते का खुलासा

यह हैं IPL इतिहास के 5 सबसे सफल विकेटकीपर, जिन्होंने लपके है सबसे ज्यादा कैच

Exit mobile version