Shubman Gill Got Out After Scoring 4 Runs In The Final, Fans Trolled Him On Social Media

Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। हालांकि, रोहित शर्मा का कहना था कि वे पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते हैं। ऐसे टीम इंडिया को टॉस हारने का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

मगर इसके बावजूद नीली जर्सी वाली टीम के लिए मैच की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) सस्ते में पवेलियन लौट गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर चर्चा हो रही है।

 सिर्फ 4 रन बनाकर आउट Shubman Gill

'नाक कटा दिया आज..' फाइनल में 4 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने सुनाई खरी-खोटी 

खिताबी मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) से सभी फैंस को एक बड़ी की पारी की उम्मीद थी। मगर वे 7 गेंदों में केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और मैच के पांचवें ओवर में 30 रन के स्कोर पर ही भारत को पहला झटका लग गया।

फ़िलहाल कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर डटे हैं। मगर गिल के जल्दी आउट होने से टीम इंडिया पर दबाव आ गया है और फैंस गिल से काफी नाराज हैं वे सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। आइये आपको दिखाते हैं शुभमन गिल (Shubman Gill) के आउट होने के सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान

 सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

 

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 5 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले और इस समय होंगे मैच