Posted inक्रिकेट

शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीका जाकर बजाया डंका, महज इतनी गेंदों में ठोका शतक, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी

Shubman-Gill-Hit-Amazing-Century-In-South-Africa

Shubman Gill: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है। यहां उन्हें तीन टी20, तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। वहीं इस समय तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। केएल राहुल टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं। बता दें कि 26 दिसंबर से दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। रोहित शर्मा के हाथों में भारतीय टीम की कमान होगी। हालांकि उससे पहले टीम अभ्यास मैच खेलने उतरी। इस मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार शतक जड़ा।

Shubman Gill ने साउथ अफ्रीका में जाकर ठोका शतक

Shubman Gill

भारत के सामने एकदिवसीय सीरीज के बाद दो टेस्ट मैचों की चुनौती होगी। आपको बता दें कि इस टीम ने इतिहास में कभी भी साउथ अफ्रीका को उनके घर में टेस्ट श्रृंखला में मात नहीं दी है। ऐसे में उनकी पूरी कोशिश होगी कि जो कभी नहीं हुआ, वो अब कर दिखाएं। हालांकि उससे पहले यह टीम आपस में अभ्यास मुकाबला खेलने उतरी। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इंटरा स्क्वॉड मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। यही नहीं, इस 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने शानदार शतक भी जड़ा।

यह भी पढ़ें: RCB फैन ने धोनी से कर दी विराट कोहली को IPL जिताने की मांग, तो CSK कैप्टन ने दिया ऐसा मजेदार जवाब, वायरल हुआ VIDEO

टेस्ट सीरीज में होगी Shubman Gill पर निगाहें

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच में शतक ठोककर अच्छे संकेत दिए हैं। जाहिर है, इस श्रृंखला में उनपर काफी निगाहें रहने वाली है। 26 दिसंबर को सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच नए साल में 3 जनवरी से शुरु होगा। टीम इंडिया की तरफ से इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी वापसी करेंगे। रोहित के हाथों में टीम की कमान होगी। वहीं बुमराह टीम के उपकप्तान होंगे। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच जब टेस्ट श्रृंखला हुई थी, तब साउथ अफ्रीका ने 2-1 से इसे अपने नाम कर लिया था।

 

RCB फैन ने धोनी से कर दी विराट कोहली को IPL जिताने की मांग, तो CSK कैप्टन ने दिया ऐसा मजेदार जवाब, वायरल हुआ VIDEO

Exit mobile version