Shubman Gill: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में आज यानि 15 सितंबर को भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत की शुरुआत काफी खराब रही। उनके दो विकेट केवल 17 रनों के स्कोर पर गिर गए। हालांकि दूसरे छोड़ पर खड़े शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक बेहतरीन पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाजी ने एक गगनचुंबी छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। बता दें कि यह एशिया कप 2023 के सुपर-4 का आखिरी मैच है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उनकी टीम के चार बल्लेबाज केवल 59 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) (80) और तौहीत हृदॉय (54) ने एक बेहतरीन साझेदारी की जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले अजीत अगरकर को मिला शार्दुल ठाकुर का खतरनाक रिप्लेसमेंट, भारत के लिए ले चुका 200 से ज्यादा विकेट
शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया

भारतीय टीम आज सुपर-4 के अपने अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ है। उन्होंने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते बांग्लादेश ने खराब शुरुआत के बावजूद एक संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका ऊपरी क्रम ध्वस्त हो गया। हालांकि दूसरी तरफ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक छोड़ संभाले रखा और रन बनाने का सिलसिला भी जारी रखा। गिल (Shubman Gill) ने एक बेहतरीन छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
यहां देखें वीडियो:
FIFTY for Shubman Gill with a SIX.pic.twitter.com/lRAq3V6JBD
— CricketGully (@thecricketgully) September 15, 2023
चयनकर्ताओं की राजनीति से तंग आ चुका है ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट छोड़ करेगा ये नया काम