Shubman Gill: आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबले सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के हाथों 36 रनों से जीत लगी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों की बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 199 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में 158 हुई। इसी कड़ी में आइए जानते हैं जीत के बाद क्या बोले कप्तान शुभमन गिल….
Shubman Gill ने कही ये बात
केकेआर के खिलाफ 39 रन से जीतने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) खुश नजर आए है। उन्होंने कहा कि, “बहुत खुश हूँ। हमने इन दो मैचों के बारे में बात की – कि वे तय करेंगे कि हम तालिका में कहाँ खड़े हैं। लगातार दो जीत हासिल करके बहुत खुश हूँ। हम जब भी मैदान पर होते हैं, तो अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना चाहते हैं। हम कभी इस बारे में बात नहीं करते कि हममें से किसी एक को अंत तक टिके रहना है।”
यह भी पढ़ें: गिल- सुदर्शन के धमाल के बाद गेंदबाजों का कमाल, गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रन से दी पटकनी
अपनी बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात
गिल (Shubman Gill) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,“हम बस इस बारे में बात करते हैं कि हम इन परिस्थितियों में कैसे रन बना सकते हैं और खेल को कैसे आगे ले जा सकते हैं। हम खेल में आगे थे, लेकिन आगे रहना एक बात है और खेल को समाप्त करना दूसरी बात है। तो ये मेरी कुछ भावनाएँ थीं जो बाहर आ रही थीं (वेंकी अय्यर के विकेट के बाद उनके उत्साही जश्न के बारे में बात करते हुए)। इस प्रारूप में एक आदर्श खेल होना मुश्किल है। हमेशा कुछ क्षेत्र होंगे। आज की तरह – अगर मैं वहाँ रहता तो हम 10 रन और बना सकते थे। और गेंदबाजी में कुछ अनफोर्स्ड एरर। लेकिन मुख्य बात यह है कि भले ही आप आदर्श खेल नहीं खेल रहे हों, आपको जीतने का तरीका खोजना होगा, और हम इसमें वास्तव में अच्छे हैं।”
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,6… 36 साल के बूढ़े ने मचाया बवाल, अकेले अपने कंधों पर उठाया पूरी टीम का भार