Posted inक्रिकेट

शुभमन गिल नहीं टीम इंडिया या ये बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ पाकिस्तान के खिलाफ करेगा ओपनिंग, जड़ चुका है दोहरा शतक

Shubman Gill Is Not Team India Or This Batsman Will Open Against Pakistan With Rohit Sharma

Team India : टीम इंडिया को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले मुकाबलें पकिस्तान के साथ भिड़ना है। टीम इंडिया (Team India) और पकिस्तान का मुकाबला शनिवार 2 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ कैंडी शहर में खेल जाएगा। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है,जिसने सबको चौंका दिया है,खबर यह है की पकिस्तान के खिलाफ मुकाबलें में शुबमन गिल (Shubman Gill) नहीं बल्कि दूसरा बल्लेबाज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करेगा। जिसके बाद सभी इसकी चर्चा बहुत तेज हो रही है की आखिर रोहित शर्मा के साथ किस बल्लेबाज को ओपनिंग भेजा जाएगा?

यह बल्लेबाज करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग

Ishan Kishan

इस साल की सबसे पहली ओडीआई सीरीज जो जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई थी। उस सीरीज से ही टीम इंडिया (Team India) के लिए रोहित शर्मा और शुबमन गिल ओपनिंग कर रहे है,इन दोनों के बीच न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान कई अच्छी पारियाँ खेली और दोनों के बीच अच्छी साझेदारी भी देखने को मिली थी। अब ऐसी खबर आ रही है की एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले मुकाबलें में  रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत शुबमन गिल (Shubman Gill) नही बल्कि ईशान किशन (Ishan Kishan) करेंगे। क्योंकि केएल राहुल अभी पूरी तरह फिट नहीं है,इसलिए ईशान किशन को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया जाएगा।

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का मध्यक्रम में बल्लेबाजी का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं रहा है। इस स्थिति में शुबमन गिल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराई जाएगी और विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते है। ईशान किशन और शुबमन गिल दोनों ही बल्लेबाजों ने एक महीने के अंतराल पर ओडीआई क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया था। ईशान किशन ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के विरुद्ध दोहरा शतक जमाया था,वहीं शुबमन गिल (Shubman Gill) ने जनवरी 2023 में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध दोहरा शतक जमाया था।

यह भी पढ़े,,VIDEO: पाकिस्तान ने सरेआम विराट कोहली के साथ किया भद्दा मजाक, एशिया कप 2023 से पहले भारत को भी दी धमकी

यह होगा भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम

Team India

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी क्रम में  2 सितंबर को होने वाले पकिस्तान के खिलाफ मुकाबलें में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते है। जैसा की हमने पहले ही बताया की केएल राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन (Ishan Kishan) विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। ऐसे में ईशान किशन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करेंगे। जबकि शुबमन गिल (Shubman Gill) नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आ सकते है। नंबर 5 पर अगर टीम में श्रेयस अय्यर शामिल होते है तो वह बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते है अथवा सूर्यकुमार यादव या तिलक वर्मा में से कोई एक इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकता है। इसके बाद निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या को परिस्थिति के अनुसार उतार जा सकता है।

यह भी पढ़े,,टीम इंडिया का सबसे बदनसीब निकला ये खिलाड़ी , सिर्फ 7 मैच खेलने के बाद ही हुआ करीयर का “दी एंड”

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version