Shubman Gill: आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 199 रन बनाए। जवाब में साई सुदर्शन और शुभमन गिल की नाबाद साझेदारी की मदद से गुजरात ने 19 ओवर में 205 रन बनाकर 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद कप्तान गिल ने क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं…..
जीत के बाद खुश नजर आए Shubman Gill
दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंदने के साथ ही गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। इस जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी खुश नजर आए। मैच जीतने के बाद कप्तान गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा है कि,’प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई करने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है। लेकिन अभी भी हमारे लिए दो महत्वपूर्ण मैच बचे हुए है। प्लेऑफ़ इस मोमेंटम के साथ उतरना बहुत जरूरी होगा। ऐसे प्रदर्शन के बाद बेहद अच्छा लगता है। मैंने इस बारे में कई बार बात की है। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं, तो मैं एक बल्लेबाज के रूप में खेलने और सोचने की कोशिश करता हूं, कप्तान के रूप में नहीं। कप्तानी का बोझ दिमाग़ पर नहीं लेता।’
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4……. केएल राहुल ने ढहाया गेंदबाजों पर कहर, महज इतनी गेंदों पर जड़ डाल तूफानी सैकड़ा
अपनी कप्तानी को लेकर कही ये बात
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गिल (Shubman Gill) ने अपने कप्तानी अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा है कि,’पिछले साल ये थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सीज़न के अंत में सीख गया कि कैसे मैनेज करना है। हम खेल में वापस आ गए थे, हम अभ्यास कर रहे थे। हमारी फ़ील्डिंग पिछली बार कुछ ख़ास नहीं रही थी, हमने काफ़ी कैच छोड़े थे। हमने ब्रेक में उस पर काम किया। जब कोई खिलाड़ी फ़ॉर्म में होता है, जैसे साई अभी हैं और स्टार्ट्स को बड़े स्कोर में रहे हैं, तो ज़्यादा बात करने की ज़रूरत नहीं होती।’
इस खिलाड़ी की तारीफ
गिल (Shubman Gill) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए साई सुदर्शन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि,’साई सुदर्शन इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में है, जिस तरह से वह शुरुआत को नियंत्रित करने में सक्षम है। आप परिस्थितियों और स्थिति को देख रहे हैं, हम खेल को खत्म करने के बारे में बात करते है और इसे किसी और पर नहीं छोड़ते क्योंकि इस तरह के विकेट पर कुछ विकेट दबाव पैदा कर सकते है। गिल ने आगे कहा कि,’पारी के बीच में लगा कि हमने 10-15 रन ज़्यादा दे दिए, स्पिनर्स को थोड़ी ग्रिप मिल रही थी। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, गेंद स्पिन हो रही थी। लेकिन जब हम बल्लेबाज़ी करने उतरे, तो बस अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने की सोची।
यह भी पढ़ें: गिल-सुदर्शन ने किया दिल्ली का सुपड़ा साफ, 10 विकेट से मैच जीतकर गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ में एंट्री