Posted inक्रिकेट

‘वे खेल में आगे……’,दिल्ली कैपिटल्स को रौंदने के बाद खुश नजर आए शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

Shubman Gill Looked Happy After Defeating Delhi Capitals, Gave The Credit Of Victory To This Player

Shubman Gill: शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 203 रन लगा दिए थे, लेकिन खराब गेंदबाजी के कारण डीसी को यह मैच को गंवाना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बेहद खुश नजर आए। इसी के साथ उन्होंने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए उनकी जमकर तारीफ की है। तो आइए जानते हैं क्या बोले गिल….

जीत के बार Shubman Gill ने कही ये बात

Shubman Gill

दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि,’‘एक समय ऐसा लग रहा था कि कुल स्कोर 220-230 हो जाएगा। जिस तरह से हमने वापसी की, उसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है। पहले गेम में भी, 245 के आसपास के लक्ष्य का पीछा करते हुए, हम खेल में सही थे, सिर्फ़ 10 रन से हार गए। हम अच्छी तरह से पीछा कर रहे थे, हम अच्छी तरह से बचाव कर रहे थे।”

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा के घर में आया आसूंओं का सैलाब, IPL 2025 के बीच करीबी की हुई मौत, बहन कोमल का टूटा दिल

रन आउट होने को लेकर कही ये बात

Shubman Gill

गिल (Shubman Gill) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,”वे खेल में आगे थे, अक्षर की बल्लेबाजी के साथ, तेज़ गेंदबाजों को मारना थोड़ा मुश्किल था, इसलिए हमने सोचा कि हम उनके साथ खेलना जारी रखेंगे। आगे गिल ने अपने रन आउट होने पर कहा कि मेरे आउट होने का तरीका निराशाजनक था, लेकिन हमारे पास यहाँ बहुत सारे खेल हैं और उम्मीद है कि मुझे अपना मौका मिलेगा। बटर और रदरफोर्ड ने जिस तरह से स्ट्राइक रोटेट की और उनके हिट जबरदस्त थे, वह शानदार था। यह सिर्फ़ क्रूर हिटिंग नहीं थी, यह बहुत ही सोची-समझी बल्लेबाजी थी, इसे देखना एक शानदार अनुभव था। यह जीत हासिल करके बहुत खुश हूँ।”

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस ने खोला जीत का पंजा, जोस बटलर की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से चटाई धूल

Exit mobile version