Shubman Gill: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले की अगर बात करें तो टॉस जीता टीम इंडिया ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने खराब शुरुआत के बावजूद 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 273 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा कर रही है। दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अब तक 50 से ज्यादा की साझेदारी कर ली है। इस दौरान शुभमन ने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया।
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बनाया बड़ा कीर्तिमान

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। दोनों अपने चार में से 4 मुकाबले जीत चुकी है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। इस मैच की अगर बात करें तो पहले खेलकर न्यूजीलैंड ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा कर रही है। बता दें कि पारी की शुरुआत में ही शुभमन गिल (Shubman Gill) ने विश्व क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। दरअसल यह 24 वर्षीय खिलाड़ी (Shubman Gill) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है। उन्होंने 38 पारियों में यह कारनामा किया। बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था जिन्होंने 40 पारियों में यह कर दिखाया था।
न्यूजीलैंड ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का आमना-सामना है। सिक्का उछला और भारतीय टीम के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे और विल यंग केवल 19 रनों के भीतर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद रचिन रवींद्र (75) और डेरिल मिचेल (130) ने टीम को संभाला और 150 से ज्यादा की साझेदारी की। इन पारियों के दम पर कीवी टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए।