Posted inक्रिकेट

VIDEO: ‘ठरकी शुभमन गिल’ हारते मैच के बीच फिसली कप्तान की नीयत, सुन्दर लड़की को देख किए अश्लील इशारे

Shubman Gill Made Obscene Gestures After Seeing The Girl
Shubman Gill made obscene gestures after seeing the girl

Shubman Gill: बुधवार को आईपीएल 2024 के 32वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपने होम ग्राउंड में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 6 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में केवल 89 रन पर सिमट गई। इस मामूली से लक्ष्य को दिल्ली ने 8.5 ओवर में ही 4 विकेट खो कर हासिल कर लिया।

इसी बीच सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक लड़की को देख अश्लील इशारे करते नजर आ रहे हैं।

हारते मैच के बीच फिसला कप्तान का दिल

Shubman Gill

दरअसल, मैच के दौरान गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही थी। टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) सबसे पहले आउट होकर डग आउट में बैठ गए। इस दौरान वे मैच में आगे की योजना तैयार करना छोड़कर स्टेडियम में आए सुन्दर लड़कियों को निहारते दिखाई दिए। इसी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां कुछ फैंस शुभमन गिल को ‘ठरकी’ बताते हुए उनका यह वीडियो शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर, तो इन दिग्गजों का हुआ टीम से सफाया 

गिल ने किया अश्लील इशारा

Shubman Gill

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि स्टैंड में बैठी एक सुन्दर लड़की ताली बजाकर अपनी टीम को चीयर कर रही है। लड़की के चेहरे की मायूसियत बता रही है कि वो गुजरात टाइटंस को सपोर्ट कर रही थी। मगर जैसे ही उन्हें स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन में दिखाया जाता है, तो शुभमन गिल (Shubman Gill) भी स्क्रीन की तरफ देख पॉउट बनाने लगते हैं। मानों वो उस लड़की को किस करना चाह रहे हों। यह वाकिए कैमरे में कैद हो गया है और किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जहां ये तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।

https://twitter.com/i/status/1780645002235850829

ऐसा रहा मैच का हाल

Gt Vs Dc

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह निर्णय सही साबित हुआ। उन्होंने मेजबान गुजरात को 17.3 ओवर में केवल 89 रन पर रोक लिया। गुजरात के लिए सबसे अधिक रन राशिद खान ने बनाए। उन्होंने 24 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।

इस छोटे से लक्ष्य को दिल्ली ने 8.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 10 गेंदों पर 20 रन बनाए। इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 15(7), शाई होप ने 19(10) और आखिरी में ऋषभ पंत ने 16*(11) एवं सुमित कुमार ने 9*(9) रन की पारी खेल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

यह भी पढ़ें: GT vs DC: ऋषभ पंत ने पंछी बन पकड़ी हवा में लहराती गेंद, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version