Shubman Gill : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) की हौसले बुलंद है,रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार 6 जीत हासिल करके सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। जीत के बाद भी भारतीय टीम प्रबंधन की खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण चिंतित है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) उन्ही में से एक है। अपने नाम के अनुसार वह भी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है ऐसे में उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा दूसरे खिलाड़ी को मौका दे सकते है।
यह खिलाड़ी कर सकता है Shubman Gill को रिप्लेस

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान बिल्कुल खामोश है। डेंगू बुखार होने के बाद से शुभमन गिल अपने रंग में नहीं नजर आ रहे है। वर्ल्ड कप में लगातार 6 जीत के बाद भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पँहुचना लगभग पक्का हो चुका है,ऐसे में शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते है।
इस तरह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले मैच में टीम इंडिया (Team India) की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन कर सकते है। नंबर 3 पर विराट कोहली,नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर,नंबर 5 पर केअल राहुल,नंबर 6 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर सकते है। वहीं नंबर 7 पर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते है।
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते है। जबकि स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए नजर आ सकते है। इस मैच शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम प्रबंधन आराम दे सकती है। आइए देखते है टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान),ईशान किशन,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,सूर्यकुमार यादव,रविंद्र जडेजा,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव