Shubman Gill: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर चुका है। अपने शतक की ओर अग्रसर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने विकेटकीपर के हाथों लपकवाकर उनकी पारी का अंत किया।
शतक से चूकने पर फूट-फूटकर रोए Shubman Gill

भारत और श्रीलंका की टीमों की विश्व कप 2023 में भिड़ंत है। एक तरफ जहां टीम इंडिया की कोशिश इस मैच को जीतकर औपचारिक तौर पर टूर्नामेंट से सेमीफाइनल में जगह बनाने की होगी। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका ये चाहेगी कि भारत को हराकर टूर्नामेंट में बनी रहे। उन्होंने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए खराब शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहतरीन साझेदारी की। गिल (Shubman Gill) महज़ 8 रनों से अपने पहले विश्व कप के शतक से चूक गए। आउट होने के बाद वह ड्रेसिंग रूम में काफी निराश दिखे और ऐसा लगा शायद वह रो रहे थे।
Shubman Gill After missing his first WC 100. pic.twitter.com/vAPVDKkwrp
— choklizz (@choklizz178093) November 2, 2023
श्रीलंका के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारतीय टीम

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और श्रीलंका के पक्ष में गिरा। कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। पहले खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केवल 4 रनों के स्कोर पर उन्होंने अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद हालांकि एक छोड़ पर खड़े शुभमन गिल (Shubman Gill) और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।