बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के आखरी टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने इस शतक को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। उनकी बातों को सुनकर पुजारा भी हैरान रह गए। बता दें कि तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शुभमन गिल का एक छोटा सा इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने ने गिल कई सवाल भी किए। इस इंटरव्यू का वीडियो बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया है।
गिल ने किया खुलासा
इस इंटरव्यू के दौरान चेतेश्वर पुजारा के सवाल का जवाब देते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि ईमानदारी से कहूँ तो मैदान पर मैं सोच रहा था कि मुझे नहीं पता कि मुझे इस तरह का विकेट कब मिलेगा। मैं खराब शॉट खेलकर इस मौके को बर्बाद नहीं करना चाहता। मेरे दिमाग में यही चल रहा था। मैं अभी भी सकारात्मक होने की कोशिश कर रहा था। हम दोनों भी उसी के बारे में बात कर रहे थे। बस सकारात्मक रहें और अगर वे खराब गेंद फेंकते हैं, तब ही अपने शॉट्स के लिए जाएं।
इस दौरान गिल से पूछा गया कि क्या आपके पास ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को निशाना बनाने और स्पिनरों के खिलाफ बचाव करने की कोई विशेष योजना थी? जिसके जवाब में शुभमन गिल ने कहा कि मैं स्पिनरों के खिलाफ ब्लॉक कर रहा हूं। मैं तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी नहीं रोक सकता। आपको इसे संतुलित करना होगा और मैं यही करने की कोशिश कर रहा था। बता दें कि रोहित के जल्दी आउट होने के बाद गिल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की बड़ी साझेदारी की थी।
गिल को होने लगी थी ऐंठन
गौरतलब है कि गिल की ऐंठन को लेकर पुजारा ने पूछा कि वह शारीरिक रूप से कैसा महसूस कर रहे हैं? जिसके जवाब में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि यदि आपको ऐंठन हो रही है, तो आप जानते हैं कि आप अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “हमने लगभग 160 ओवरों तक मोर्चा संभाला और फिर आज (शनिवार) पूरे दिन बल्लेबाजी करने में भी सक्षम होने के लिए… मुझे कुछ तो ऐंठन हो रही थी। लेकिन यदि आपको ऐंठन हो रही है, तो इसका मतलब है कि आप अच्छी पिच पर हैं। आपको हमेशा ऐंठन होती रहनी चाहिए। क्योंकि, तब आप जानते हैं कि आप अच्छा कर रहे हैं।”
देखिए वीडियो:-
Of his maiden Test 💯 in India to making the most of batting at the Narendra Modi Stadium 🏟️
Presenting a conversation full of smiles 😃 ft. Ahmedabad centurion @ShubmanGill & @cheteshwar1 👍 – By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvAUShttps://t.co/IcCiO4Vuxc pic.twitter.com/uVEFurOl40
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
इसे भी पढ़ें:- अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाने के बाद शुभमन गिल ने बताया चौथे दिन का प्लान, इस रणनीति के तहत जीतेगी टीम इंडिया