Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 सितंबर को तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को टीम इंडिया ने 5 विकेटों से जीत लिया। बता दें कि पहले खेलकर कंगारू टीम ने 50 ओवर में 276 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने 8 गेंद शेष रहते ही इस मैच को अपने नाम कर लिया। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर ने ट्वीट कर उनकी इस पारी को जमकर सराहा!
भारत ने 3 मैचों की श्रृंखला में बनाई बढ़त
मोहली में बीते दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें 3 एकदिवसीय मैचों की श्रंखला के पहले मैच में आमने-सामने थी। टॉस जीता था टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वॉर्नर (52) और जॉश इंग्लिस (45) की पारियों की बदौलत 50 ओवर में 276 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋतुराज गायकवाड़ (71) ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। अंत में केएल राहुल (58) ने भारत को 5 विकेट से यह मुकाबला जिता दिया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शमी की स्पीड, गिल-गायकवाड़ का डंका, फिर सूर्या की चमक में फीके पड़े ऑस्ट्रेलियाई, 5 विकेट से जीता भारत
सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल को लेकर कही ये बात
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस जीत में उनके हीरो रहे मोहम्मद शमी जिन्होंने 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी शानदार पारी खेली। इसके बाद सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के नाम के एक अकाउंट से एक पोस्ट जमकर वायरल होने लगा। इसमें शुभमन (Shubman Gill) की काफी प्रशंसा की गई थी। गौरतलब है कि इन दोनों के बीच अफेयर की खबरें लंबे समय से चलती आ रही हैं। हालांकि वह अकाउंट ऑफिशियल नहीं बल्कि एक फेक अकाउंट था।
यहां देखें ट्वीट:
Well played #ShubmanGill 👏 & Team india 🇮🇳 #INDvAUS
— Sara Tendulkar (@imsaratendulkar) September 22, 2023