Shubman Gill: भारत और पाकिस्तान की टीमें 10 सितंबर को एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मुकाबले में आमने-सामने होंगी। कोलंबो में यह हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा। पिछली बार ग्रप स्टेज में इनकी भिड़ंत हुई थी जहां बारिश की वजह से यह मैच धुल गया था। देखना है अब जब इन दोनों टीमों की आपस में टक्कर होगी तो, बाजी कौन सी मारने में कामयाब रहेगी। इस धमाकेदार मुकाबले से पहले बयानबाजी शुरु हो चुकी है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तान के साथ एक बार फिर वर्चस्व की लड़ाई

भारतीय टीम इस समय पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किए गए एशिया कप 2023 में खेल रही है। वह अब सुपर-4 के मुकाबले खेलते हुए दिखाई देगी। ग्रुप स्टेज में उनके प्रदर्शन की अगर बात करें तो पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हो जाने के बाद उन्हें एक अंक हासिल हुआ। इसके बाद अपने आखिरी ग्रप स्टेज के मैच में टीम इंडिया (Team India) ने नेपाल को 10 विकेटों से परास्त करते हुए सुपर-4 में जगह बना ली। अब सुपर-4 में उनका पहला ही मैच कट्टर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 10 सितंबर को होगा। दोनों ही टीमों इस मैच को जीतने के लिए जी जान लगा देंगी। देखना है इस मैच को कौन अपने नाम कर पाने में सफल रहता है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में मौका ना मिलने पर इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, अब विदेशी टीम से खेल रहा हैं क्रिकेट
शुभमन गिल की बाबर आजम को लेकर प्रतिक्रिया

टीम इंडिया (Team India) जब पाकिस्तान के खिलाफ दुबारा खेलने उतरेगी, तो वह सुपर-4 का आगाज जीत के साथ करने को देखेगी। इस मैच में उनकी टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होती हुई नजर आएगी। वहीं चोटिल खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) जो पहले दो मैचों के लिए बाहर थे, टीम के साथ जुड़ गए हैं। दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी। इस मैच से पूर्व टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के साथ बातचीत करते नजर आए। गिल (Shubman Gill) ने इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर भी स्टेटमेंट दिया। शुभमन (Shubman Gill) ने कहा,
“बाबर आज़म एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, हम उन्हें देखते हैं और उनकी प्रशंसा भी करते हैं।”
सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच के लिए नहीं, बल्की इस मुकाबले के लिए भी रखा गया रिज़र्व डे