Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6,6…. RCB को सामने देख शुभमन गिल ने बदला अपना गियर, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोका यादगार शतक

6,6,6,6,6,6,6.... Rcb को सामने देख शुभमन गिल ने बदला अपना गियर, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोका यादगार शतक

Shubman Gill: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। गिल अपने बल्ले से लंबी लंबी पारियां खेलने में माहिर हैं। उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से कई बार अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसी ही एक शानदार पारी उनके द्वारा आईपीएल में खेली गई है। जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया था। आइए जानते हैं गिल की इस पारी के बारे में विस्तार से….

200.00 के स्ट्राइक रेट से Shubman Gill ने जड़ा शतक

Shubhman Gill

दरअसल, आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आखिरी लीग मैच खेला गया था। जिसे गुजरात टाइटंस की टीम ने 6 विकेट से जीत लिया था। इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया था। लेकिन विराट के शतक पर गिल (Shubman Gill) की शतकीय पारी ने पानी फेर दिया। गिल ने इस मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 52 गेंदों में 104 रन जड़ डाले थे।

यह भी पढ़ें: 18 साल से आईपीएल में खेल रहे हैं ये 4 खिलाड़ी, एक भी सीजन नहीं किया मिस, लिस्ट में नहीं है कोई भी विदेशी खिलाड़ी

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Shubhman Gill

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के 70वें मुकाबले में विराट कोहली के शतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। जवाबी पारी में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 198 रन बनाकर ये मैच अपने नाम कर लिया था।

Shubman Gill आईपीएल करियर

Shubhman Gill

भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman GillGill) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी हालांकि, गिल शुरुआती सालों में एक बल्लेबाज के रूप में कुछ खास नहीं कर पाये थे।

गिल को आईपीएल 2020 से केकेआर ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका में रखा और तब से उन्होंने अपने अगले तीन सीजनों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 400 से अधिक रन बनाए। 2018 से 2021 तक केकेआर के लिए चार सीजन खेलने के बाद, गिल को 2022 में मेगा आईपीएल नीलामी से पहले फ्रैंचाइजी ने रिलीज कर दिया था।

आईपीएल 2022 की नीलामी में गिल को गुजरात टाइटंस ने 8 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा था। गिल ने 2022 सीजन में 16 मैचों में 34.50 की औसत 483 रन बनाकर अपनी टीम को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। 2023 आईपीएल में, शुभमन गिल 17 मैचों में तीन शतकों सहित 890 रन के साथ लीग के टॉप रन स्कोरर रहे और ऑरेंज कैप भी जीता। गुजरात फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 सीजन के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया। गिल ने 2024 सीजन में बल्ले से 12 मैचों में 38.73 की औसत से 426 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: BCCI के सौतेले व्यवहार से तंग आकर युजवेंद्र चहल ने छोड़ा भारत! अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Exit mobile version