Shubman Gill Sensational Batting Hit 3 Consecutive Fours Against Shaheen Afridi Watch It

Shubman Gill: एशिया कप 2023 में आज यानि 10 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी दमदार रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने महज 13वें ओवर में ही 100 रन पूरे कर दिए। दोनों ने शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों के ऊपर दवाब बनाए रखा। गिल (Shubman Gill) ने पाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एक ही ओवर में 3 चौके जड़ अपने इरादे स्पष्ट कर दिए।

टीम इंडिया को मिली धमाकेदार शुरुआत

Team India
Team India

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि 10 सितंबर को एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम ने इस दबाव भरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दी। इन दोनों ने मिलकर महज 13वें ओवर में ही टीम इंडिया के 100 रन पूरे कर दिए। समाचार लिखे जाने तक भारत ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 118 रन बना लिए थे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं ये 2 खिलाड़ी, BCCI चाहकर भी फिर कभी नहीं देगी दूसरा मौका

शुभमन गिल ने शाहीन अफरीदी पर किया प्रहार

Shubman Gill
Shubman Gill

टीम इंडिया (Team India) आज पाकिस्तान के विरुद्ध सुपर-4 का उनका पहला मुकाबला खेलने उतरी है। उनकी कोशिश जीत के साथ सुपर-4 का शानदार आगाज करने की होगी। इस मैच में उनका अब तक का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है। शुभमन गिल (Shubman Gill) इस साझेदारी में ज्यादा आक्रामक रहे। उन्होंने अब तक अपनी पारी में 10 चौके लगाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के सबसे खतरनाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एक ही ओवर में तीन शानदार चौके लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

हार्दिक और स्टोक्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ने आया ये गुमनाम ऑलराउंडर, 15 मैचों में 50 का औसत झटके 24 विकेट