Shubman Gill: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 19 नवंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नजमुल हसन शांतो के हाथों में टीम की कमान है। बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश को पाचवां झटका लग चुका है। तौहीत हृदॉय 35 गेंदों में 16 रनों की धीमी पारी खेलकर शार्दुल ठाकुर के शिकार बने। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उनका कैच लपका, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद सारा तेंदुलकर खुशी से झूम उठीं।
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पकड़ा कैच तो सारा का रिएक्शन वायरल

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक सधी शुरुआत दी। तनजिद हसन और लिट्टन दास ने अधर्शतक लगाया। हालांकि इन्हें छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसी बीच बांग्लादेश ने अपना पाचवां विकेट गंवा दिया है। तौहीत हृदॉय शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। गिल (Shubman Gill) ने जैसे ही उनका यह कैच लपका, तो स्टेडियम में मैच देखने आई सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने ताली बजाकर उनकी प्रशंसा की।
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) October 19, 2023
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई बांग्लादेश की पारी

महाराष्ट्र के पुणे में आज यानि 19 नंबर को आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत मैच नंबर-17 में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) का आमना-सामना है। सिक्का उछला और बांग्लादेश के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की तरफ से तनजिद हसन (51) और लिट्टन दास (66) ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद बांग्लादेश की पारी एकदम से लड़खड़ा गई। शार्दुल ठाकुर ने अपने दूसरे स्पेल में कमाल की गेंदबाजी करते हुए तौहीत हृदॉय को शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों लपकवाकर भारत की मैच में वापसी कराई।