Posted inक्रिकेट

Shubman Gill vs Babar Azam: शुभमन गिल vs बाबर आज़म, किसकी सैलरी है ज्यादा मोटी? जानकर उड़ जाएंगे होश

Shubman-Gill-Vs-Babar-Azam-Whose-Salary-Is-Higher-You-Will-Be-Shocked-To-Know-About-This

Shubman Gill vs Babar Azam: जब से बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है, तब से लगातार यह चर्चा में बना हुआ है जहां एक बार फिर से कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बरसात हुई है जिसमें एक नाम शुभमन गिल का भी है, जिन्हें इस बार ए कैटिगरी में शामिल किया है.

वही इस वक्त सोशल मीडिया पर अब शुभमन गिल और बाबर आजम (Shubman Gill vs Babar Azam) की सैलरी के बीच तुलना शुरू हो चुकी है और लोग यह जानना चाहते हैं कि दोनों खिलाड़ियों में से किसे और कितनी मोटी सैलरी दी जाती है तो आप ये आंकड़े जानकर पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे क्योंकि दोनों की सैलरी में जमीन आसमान का फर्क है.

Shubman Gill vs Babar Azam किसकी सैलरी है ज्यादा मोटी

टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल भारत के एक अहम खिलाड़ी माने जाते हैं जिसे बीसीसीआई ने ए ग्रेड में रखा है. इस हिसाब से उन्हें सालाना 5 करोड रुपए की सैलरी दी जाती है. दरअसल ये सैलरी मैच फीस से अलग होती है यानी की मैच फीस के लिए खिलाड़ियों को अलग से पैसे दिए जाते हैं, जो वनडे, टी-20 और टेस्ट के हिसाब से होती है. वहीं अगर बाबर आजम की बात करें तो यह खिलाड़ी भी दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में गिने जाते हैं जो अपनी टीम के लिए कई मौके पर कमाल कर चुके हैं,

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को भले ही एक ग्रेड में रखा हो लेकिन उनकी सैलरी गिल से काफी कम है. सालाना इस खिलाड़ी को 1.65 करोड रुपए ही दी जाती है. दरअसल ए कैटेगरी के खिलाड़ी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हर महीने 13.69 लख रुपए देती है जिससे यह साफ स्पष्ट की दोनों खिलाड़ियों (Shubman Gill vs Babar Azam) के बीच क्रिकेट बोर्ड से मिलने वाली सैलरी में कितना बड़ा फर्क है.

पीसीबी और बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में है इतना फर्क?

आपको बता दे कि शुभमन गिल और बाबर आजम (Shubman Gill vs Babar Azam) को मिलने वाली सैलरी में इतना ज्यादा फर्क इसलिए भी है क्योंकि दोनों ही क्रिकेट बोर्ड के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों को दी जाने वाली रकम में काफी अंतर है. भारत में ए प्लस ग्रेड वाले खिलाड़ी को 7 करोड़ वही ए ग्रेड के खिलाड़ी को 5 करोड़ और बी ग्रेड के खिलाड़ी को 3 करोड़ बाकी सी ग्रेड के खिलाड़ी को एक करोड़ सालाना मिलती है.

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ए ग्रेड वाले खिलाड़ी हर महीने 13.69 लाख रुपए, वही ग्रेड बी के खिलाड़ियों को 9 लाख भारतीय रुपए और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को 2 लाख से 4.25 लाख रुपए के आसपास मिलते हैं.

Read Also: “हिन्दुओं के साथ ऐसा क्यों?” – पहलगाम अटैक पर फूटा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा

Exit mobile version