Shubman Gill Will Be Captain Of Team India On Ireland Tour Rishabh Pant Shreyas Iyer Comeback

IND vs IRE: भारतीय टीम की कोशिश विश्व कप से पहले ऐसी टीम बनाने की होगी जो उन्हें विश्व कप जिता सके। ऐसे में वेस्टइंडीज और आयरलैंड (IND vs IRE) दौरा ऐसा है जहां ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और उनकी परफॉर्मेंस को आंका जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया जब आयरलैंड (Ireland vs India) दौरे पर जाएगी तो टीम में उन खिलाड़ियों की संख्या अधिक होगी जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। बहरहाल आयरलैंड दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम आ चुकी है। आइए एक नजर डालें किन खिलाड़ियों को जगह दी गई।

आयरलैंड दौरे के लिए ऐसा है शेड्युल

Ind Vs Ire
Ind Vs Ire

आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों ने निरंतर अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, जितेश शर्मा, राहुल तेवटिया, अर्जुन तेंदुलकर, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे का नाम शामिल है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के बाद जब आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर जाएगी, तो यही खिलाड़ी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। इसी बीच आयरलैंड दौरे के शेड्युल का ऐलान कर दिया गया है। पहला टी20 मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह खाने को तैयार हैं ये 3 गेंदबाज, वर्ल्ड कप में देने की चल रही है प्लानिंग

आयरलैंड दौरे पर शुभमन गिल हो सकते हैं कप्तान

Shubman Gill

टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की श्रंखला खेलने गए हैं। वहीं इसके ठीक बाद टीम इंडिया आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। आयरलैंड दौरे के शेड्युल का ऐलान कर दिया गया है। पहला टी20 मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। इस साल विश्व कप का आयोजन होना है। उसके तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। बहरहाल आयरलैंड दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम आ चुकी है। शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तान हैं, वहीं चोट के चलते लंबे समय तक टीम से बाहर रहे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है।

आरयरैंड दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यश धुल, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, नवदीप सैनी, अर्जुन तेंदुलकर, रितीक शौकीन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, मुकेश कुमार और हर्षित राणा।

 

शोएब अख्तर के 161.3 kmph का रिकॉर्ड तोड़ेगा ये भारतीय गेंदबाज, 165kmph की स्पीड से बॉल कराने की क्षमता