Posted inक्रिकेट

IPL में पहली बार शुभमन गिल इस्तेमाल करेंगे ये अनोखा बल्ला, खासियत जानकर चौंधिया जाएंगी आपकी भी आँखे

Shubman-Gill-Will-Use-This-Unique-Bat-For-The-First-Time-In-Ipl-You-Will-Be-Amazed-To-Know-Its-Specialty

Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच जारी है। इस टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) एक अनोखे बल्ले के साथ मैदान पर नजर आएंगे। तो आइए जानते हैं गिल के इस बल्ले की क्या है खासियत….

Shubman Gill के बल्ले की खासियत

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के इस अनोखे बल्ले की बात करें तो वो पहले भी इंटरनेशनल क्रिकेट में इस बल्ले का इस्तेमाल कर चुके हैं। लेकिन, आईपीएल में वह पहली बार इस बल्ले का इस्तेमाल करते नजर आएंगे। गिल के बल्ले की बात करें तो उन्होंने अपने बल्ले का लुक बदला है।

गिल के इस बल्ले पर पहले CEAT का स्टीकर लगा होता था, उस पर अब MRF का स्टीकर होगा। मतलब IPL में पहली बार गिल MRF के स्टीकर वाले बल्ले के साथ मैदान पर खेलते नजर आएंगे। इसके लिए गिल और MRF के बीच मार्च 2025 में ही करोड़ों की डील हो गई हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डील के तहत MRF सालाना गिल को 8 से 9 करोड़ रुपये देने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित कप्तान, अय्यर उपकप्तान, हार्दिक, जडेजा….इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!

पहले भी कर चुके है इस बल्ले का इस्तेमाल

आपको बता दें, गिल (Shubman Gill) MRF के स्टीकर वाले इस बल्ले का इस्तेमाल इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले कर चुके हैं। उन्होंने अब तक नए स्टीकर वाले बैट से 2 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.50 की मामूली औसत से 39 रन बनाए हैं। नए बल्ले से ये आंकड़ा कुछ खास नहीं है। लेकिन, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल ने T20 में 71.93 की औसत और 163.23 की स्ट्राइक रेट से 1079 रन बनाए हैं।

अब अगर उनका यही रिकॉर्ड उनका पंजाब के खिलाफ भी बरकरार रहता है तो फिर MRF के स्टीकर वाले पहला IPL मैच खेलने उतरने वाले गुजरात टाइटंस के कप्तान से धमाके की उम्मीद की जा सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गिल अपने इस अनोखे बल्ले से अहमदाबाद में कमाल दिखा पाते है या नहीं। 

यह भी पढ़ें:DC vs LSG: आशुतोष-विपराज ने पलटी हारी बाजी, रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया

Exit mobile version