Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का चौथा मुकाबला 23 जुलाई, से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा। जहां एक ओर कप्तान शुभमन गिल की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने की होगी, वहीं बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी।
इन सब के बीच भारतीय कप्तान शुभमन गिल के करीबी का डेब्यू हो गया है, हैरानी की बात यह है कि इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) नहीं इंग्लैंड की टीम के लिए डेब्यू किया है। तो आइए आपको बताते है कौन है ये खिलाड़ी….
शुभमन गिल के करीबी ने किया इंग्लैड की टीम से डेब्यू
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिनर साई किशोर है। आपको बता दें, साईं किशोर ने इंग्लैंड की प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता काउंटी चैम्पियनशिप में डेब्यू कर लिया है। 22 जुलाई 2025 को उन्होंने सरे टीम की ओर से यॉर्कशायर के खिलाफ स्कारबरो के मैदान पर अपने काउंटी करियर की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें: हर फॉर्मेट में काट रहे हैं ऋषभ पंत की जगह, हर सीरीज में इन 3 विकेटकीपरों का नाम आता हैं सबसे पहले
दो मैचों के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया साइन
हाल के वर्षों में इंग्लैंड की काउंटी टीमें भारतीय स्पिनरों (Team India) की ओर तेजी से आकर्षित हो रही हैं। रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और जयंत यादव जैसे गेंदबाजों के बाद अब साईं किशोर को यह मौका मिला है। यह इंग्लैंड की पिचों पर उनकी गेंदबाजी कौशल को और निखारने में मदद करेगा।
सरे काउंटी क्लब ने साईं किशोर को दो मैचों के लिए शॉर्ट-टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है। पहला मुकाबला यॉर्कशायर के खिलाफ 22 से 25 जुलाई तक और दूसरा डराम (Durham) के खिलाफ 29 जुलाई से 1 अगस्त तक खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 में किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। वह गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इसी के साथ ही वह इस सीजन स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में भी विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। 28 वर्षीय इस स्पिन गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए 15 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 19 विकेट चटकाए है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका T20I सीरीज के लिए चुने गए 19 साल के 4 खिलाड़ी, टीम इंडिया में निभाएंगे बड़ा रोल