Shubman Gill: आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला आज सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन बनाए। केकेआर की ओर से इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर 90 रन की शानदार पारी खेली। तो आइए जानते हैं गिल की इस पारी के बारे में विस्तार से….
Shubman Gill ने मचाया मौकाल
दरअसल, हम शुभमन गिल (Shubman Gill) की जिस पारी की बात कर रहे हैं, वो आईपीएल 2025 में केकेआर के खिलाफ खेली गई है। आपको बता दें, केकेआर के खिलाफ खेलते हुए गिल जबरदस्त फॉर्म में नजर आए और उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 90 रन बनाए, गिल की इस तूफानी पारी के बदौलत जीटी ने केकेआर के सामने 199 रन का लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी का क्रिकेट करियर हुआ खत्म! इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला
199 रन दिया लक्ष्य
आईपीएल 2025 में कमाल की फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन ने केकेआर के खिलाफ 36 गेंदों का सामना किया, जिसपर उन्होंने 52 रन की तूफानी पारी खेली। सुदर्शन ने अपनी इस पारी में 6 चौके और एक सिक्स लगाया था। जबकि कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) 55 गेंदों पर 90 रन की धमाकेदार पारी खेली। शुभमन गिल ने अपनी इस तूफानी पारी में 10 चौके और तीन सिक्स लगाए थे। हालांकि, वह मात्र 10 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। लेकिन उन्होंने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। गिल और सुदर्शन के आउट होने के बाद जोस बटलर ने मोर्चा संभाला और 23 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 40 रन की शानदार पारी खेली। इस तरह गुजरात की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने निर्धारित 20 ओवर ने 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। अब केकेआर को जीत के लिए 199 रन चाहिए ।
अंक तालिका में शीर्ष पर गुजरात टाइटंस
आपको बता दें, आईपीएल 2025 में शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुआई में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया है। अबतक खेले गए 7 में से 5 मैच जीतकर गुजरात अंक तालिका में शीर्ष पर है। वही अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली कोलकाता नाइट राइ़डर्स 7वें नंबर पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता के लिए जीत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, रोहित शर्मा कप्तान, अय्यर, हार्दिक, सरफराज…..