Posted inक्रिकेट

SILVER PRICE 14 OCTOBER 2020: चांदी के दाम में आई गिरावट, जल्दी खरीदें

Silver Price 14 October 2020: चांदी के दाम में आई गिरावट, जल्दी खरीदें

इस समय सोना चांदी की कीमतों में काफी उतार चढाव देखने को मिल रहा है। सोना चांदी के भाव आए दिन कम ज्यादा होता रहता है. इस समय चांदी के दाम में 300 रुपये की तेजी देखी जा रही है। MCX पर सुबह के 11 बजे 4 दिसंबर को डिलिवरी वाली चांदी 2305 रुपये की तेजी के साथ 60847 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है। मंगलवार को यह 60542 के स्तर पर बंद हुई थी। आज सुबह यह तेजी के साथ 60725 के स्तर पर खुली। अभी तक इसमें 1634 लॉट का कारोबार हुआ है।

डिलिवरी वाली चांदी

मार्च 2021 डिलिवरी वाली चांदी इस समय 266 रुपये की तेजी के साथ 62700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है। अभी तक इसमें 15 लॉट का कारोबार हुआ है। मंगलवार को यह 62434 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी। आज सुबह यह 62767 के स्तर पर तेजी के साथ खुली।

कॉन्ट्रैक्ट गोल्ड में तेजी

कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना की बात करे अभी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। MCX पर सुबह के 11.05 बजे 4 दिसंबर को डिलिवरी वाला सोना 68 रुपये की तेजी के साथ 50313 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। मंगलवार को यह 50245 के स्तर पर बंद हुआ था। अभी तक इसमें 958 लॉट का कारोबार हुआ है। फरवरी 2021 डिलिवरी वाला गोल्ड इस समय 125 रुपये की तेजी के साथ 50452 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। अभी तक इसमें 9 लॉट का कारोबार हुआ है।

टरनैशनल मार्केट में चांदी के भाव

अगर हम इंटरनैशनल मार्केट की बात करे तो यहा चांदी 24-25 डॉलर के रेंज में बनी हुई है। इन्वेस्टिंग डॉट कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक सुबह के 11.10 बजे दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 0.006 डॉलर की तेजी के साथ 24.10 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही है। इंटरनैशनल मार्केट में दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 2.05 डॉलर की तेजी के साथ 1897 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेज कर रहा है।

Exit mobile version