बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में ‘बॉबी’ से ऋषि कपूर के साथ डेब्यू किया था और अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने धमाल मचा दिया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैं और अपने करियर में डिंपल ने इंडस्ट्री के लगभग सभी अभिनेताओं के साथ काम किया हैं। लेकिन आज हम आपको उनकी बहन सिंपल कपाड़िया (Simple Kapadia) के बारे में बताने जा रहे हैं।
जिन्हें शायद ही बहुत कम लोग जानते होंगे। आज हम इस लेख के जरिये सिंपल कपाड़िया (Simple Kapadia) के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
Simple Kapadia ने इस अभिनेता के साथ किया था डेब्यू
दरअसल डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की बहन सिंपल कपाड़िया (Simple Kapadia) ने बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ साल 1977 में फिल्म ‘अनुरोध’ के जरिये हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इस के बाद सिंपल ने बहुत सी फिल्मों में साइड रोल किया था। जिसमें ‘जमाने को दिखाना है’, ‘लूटमार’, ‘दूल्हा बिकता है’ और ‘जीवन धारा’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
कॉस्टयूम डिजाइनिंग की दुनिया में ली एंट्री
बता दें कि इन फिल्मों के बावजूद भी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की बहन सिंपल कपाड़िया (Simple Kapadia) के करियर में कुछ फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद सिंपल ने फिल्मों को छोड़ने का फैसला कर लिया और कॉस्टयूम डिजाइनिंग में अपना हाथ आजमाया। जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘रूदाली’ के लिए कॉस्टयूम डिजाइनिंग भी की।
कॉस्टयूम डिजाइनिंग के लिए मिला नेशनल अवार्ड
गौरतलब हैं सिंपल कपाड़िया (Simple Kapadia) को बेशक से फिल्मों में कामयाबी न मिली हो लेकिन कॉस्टयूम डिजाइनिंग में उनका कोई जवाब नहीं हैं। बल्कि इस फिल्म ‘रुदाली’ के लिए सिंपल को नेशनल अवार्ड भी मिला था। हालांकि सिर्फ 51 साल की उम्र कैंसर जैसी बीमारी से जूझते हुए साल 2009 में सिंपल ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
यह भी पढ़िये :
शादीशुदा Dimple Kapadia के साथ रिलेशन में थे Sunny Deol, इस वजह से नहीं हो पाई थी दोनों की शादी|
जब Anil Kapoor और Dimple Kapadia ने की थी बोल्डनेस की हद पार मच गया था बवाल, देखें तस्वीरें|