Delhi: दिल्ली में सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ बाजारों में अब फैशन का नया तड़का भी लग गया है। लोगों ने विंटर्स के लिए शॉपिंग करना शुरू कर दी है। अगर आप भी इस विंटर सीजन फैशनेबल और बजट- फ्रेंडली कपड़े खरीदने की सोच रहे है, तो ये गुड न्यूज आपके लिए है। आपको बता दें, दिल्ली (Delhi) के कुछ मार्केट्स में इस वक्त सिर्फ 200 रुपए में ट्रेंडी स्वेटर और जैकेट्स मिल रहे हैं। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
Delhi के इन मार्केट्स में लगा विंटर शॉपिंग मेला
1. सरोजनी नगर मार्केट
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है दिल्ली (Delhi) के सरोजनी नगर मार्केट का जो फैशन लवर्स की पहली पसंद है। यहां स्वेटर, हुड़ीज, और जैकेट्स बेहद ही सस्ते दामों में मिलती है। जहां मोलभाव करने पर 200रु में भी स्टाइलिश कपड़े मिल सकते है।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,6,6…, टीम से निकाले जाने का गुस्सा करुण नायर ने बल्ले पर उतारा, लगातार दूसरे मैच में जड़ा तूफानी शतक
2. लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नजर मार्केट (Delhi) महिलाओं के लिए विंटर फैशन का बेस्ट ठिकाना बन गया है। जहां महिलाओं के लिए ट्रेंडी ऊनी कोट, कार्डिगन और स्कार्फ का शानदार कलेक्शन उपलब्ध है। जिसकी कीमत 200रु से लेकर 500रु के बीच है। इस मार्केट में फैशन और क्वालिटी दोनों मिलते है, वो भी कम दामों पर।
3. पालिका बाजार
इस लिस्ट में कनॉट प्लेस स्थित पालिका बाजार (Delhi) भी शमिल है। पालिका बाजार सर्दियों की शॉपिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट जगह मानी जा रही है। यहां कम दामों में हुडी और लेदर जैकेट्स मिल जाती है, जिनकी कीमत 500रु से 700रु के बीच है।
4. जाफराबाद मार्केट
सस्ती मार्केट्स की लिस्ट में जफराबाद मार्केट (Delhi) का नाम भी शामिल है, जहां लड़कों के लिए 200रु से शुरू होने वाले ट्रेंडी जैकेट्स और डेनिम कलेक्शन का भंडार देखने को मिलता है। फैशनेबल लुक चाहने वाले युवाओं किए यह मार्केट किसी खजाने से कम नहीं है।
5. मोनेस्ट्री मार्केट
इस लिस्ट में मोनेस्ट्री मार्केट भी शमिल है जो दिल्ली (Delhi) यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय है। यहां हुड़ीज, ऊनी टी-शर्ट और कैजुअल जैकेट्स बेहद सस्ते दामों में मिलती है। इसके अलावा करोल बाग और गांधी नगर मार्केट भी सर्दियों की शॉपिंग के लिए बढ़िया विकल्प है। जहां सस्ते दामों में गर्म कपड़े उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: आख़िर क्यों है वेंकटेश्वर मंदिर इतना प्रसिद्ध? एकादशी पर क्यों होती है भक्तों की भीड़ और कैसे मची भगदड़?
