Sl Vs Ban Asia Cup 2023 Ms Dhoni Csk Warriors Did Wonders Sri Lanka Defated Bangladesh By 21 Runs

SL vs BAN: एशिया कप 2023 में सुपर-4 का तीसरा मुकाबला श्रीलंका व बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच को श्रीलंका ने 21 रनों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने अपने पूरे 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 257 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उनकी टीम की तरफ से सदर समरविक्रमा ने 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 48.1 ओवर में महज 236 के स्कोर पर सिमट गई। इसी के साथ बांग्लादेशी टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से लगभग बाहर हो गई है।

श्रीलंका ने पहले खेलकर बनाए थे 257 रन

Sl Vs Ban
Sl Vs Ban

कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका व बांग्लादेश (SL vs BAN) की टीमें एशिया कप 2023 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने थी। सिक्का उछला और गिरा बांग्लादेश के पक्ष में। कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका 34 रनों के स्कोर पर लगा। हालांकि इसके बाद पथुम निसंका (40) और कुसल मेंडिस (50) के बीच तीसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद सदर समरविक्रमा ने 93 रन ठोके। इन पारियों की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवर में 257 रनों का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में मौका ना मिलने पर इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, अब विदेशी टीम से खेल रहा हैं क्रिकेट 

बांग्लादेश एशिया कप 2023 से लगभग बाहर

Sl Vs Ban
Sl Vs Ban

श्रीलंका द्वारा मिले 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी (SL vs BAN) टीम को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी। सलामी बल्लेबाज मेंहदी हसन (28) और मोहम्मद नईम (21) ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद चार जल्दी-जल्दी विकेट गिर गए। मध्यक्रम के बल्लेबाजों की अगर बात करें तो अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (29) और तौहीद हृदॉय (82) ने पाचवें विकेट के लिए 72 रन जोड़े। हालांकि इन दोनों के जाने के बाद टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। अंत में बांग्लादेश की पारी 236 के स्कोर पर सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से महेश तीक्षणा और मथीसा पथिराना ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

 

सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच के लिए नहीं, बल्की इस मुकाबले के लिए भी रखा गया रिज़र्व डे