SL vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच आज एशिया कप 2023 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम की हालत काफी नाजुक है। उनकी टीम का तीसरा और सबसे बड़ा विकेट गिर गया है। दरअसल कप्तान शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका की तरफ से “बेबी मलिंगा” मथीसा पथिराना ने तीसरी सफलता अपनी टीम को दिलाई। इसके साथ ही बांग्लादेश का स्कोर 36 रनों पर तीन विकेट हो गया।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
श्रीलंका के पलिकल स्टेडियम में आज श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) की टीमें एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और गिरा बांग्लादेश की टीम के पक्ष में। कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला बेहद गलत साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज तनजिद हसन शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरे ओपनर मोहम्मद नईम भी केवल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके तुरंत बाद शाकिब अल हसन भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश का स्कोर 36 रनों पर 3 विकेट हो गया।
बेबी मलिंगा ने शाकिब अल हसन का किया शिकार
श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) की आज टक्कर हुई है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही और उन्होंने महज 36 रनों के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। श्रीलंकाई युवा तेज गेंदबाजी और बेबी मलिंगा के नाम से जाने-जाने वाले मथीसा पथिराना ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन को 5 के स्कोर पर चलता कर दिया। शाकिब मथीसा की एक बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास विकेट के पीछे खड़े कुसल मेंडिस के हाथों लपक लिए गए। मेंडिस ने अपने बाएं ओर डाइव लगाकर एक दर्शनीय कैच लपका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
Bangladesh 36/3 (10.3 overs)
What a catch by the Srilankan wicketkeeper.🔥#SLvBAN #AsiaCup2023 pic.twitter.com/S5APv3t0jU— Global Tides 🇮🇳 (@tides_global) August 31, 2023
राहुल द्रविड़ ने इन 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर अपने चेले को दी एशिया कप 2023 में एंट्री