Posted inक्रिकेट

SL vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बरपाया कहर, तो बाबर-अब्दुल्ला ने बल्ले से उठाया धुंआ, श्रीलंका दूसरे दिन 166 रन बनाकर हुई ढेर 

Sl-Vs-Pak-Sri Lanka Piled On 166 Runs In Front Of Pakistani Bowlers On The Second Day

SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में केवल 166 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 145 रन बना लिए थे। अब्दुल्ला शफीक 87 और बाबर आजम 28 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। बता दें कि दूसरे दिन बारिश के चलते सिर्फ 10 ओवर का ही खेल हो सका जिसमें पाकिस्तान ने 33 रन बनाए। आज तीसरे दिन का खेल शुरु हो चुका है।

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में बनाए थे 166 रन

कोलंबों में श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) दूसरे टेस्ट में आमने-सामने है। टॉस जीता था श्रीलंकाई टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही और उनके 4 विकेट महज 36 रनों पर गिर गए। उनकी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन धनंजय डीसिल्वा (57) और दिनेश चांडीमल (34) ने बनाए। इन दोनों ने मिलकर श्रीलंका का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अंत में श्रीलंका की पूरी टीम 166 रनों पर ही ढे़र हो गई। पाकिस्तान की गेंदबाजी की अगर बात करें तो अबरार अहमद ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने एशियन गेम्स 2023 के लिए किया टीम का ऐलान, बाबर से छिनी कप्तानी, तो 36 साल की उम्र वाला बना कप्तान

दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की स्थिति मजबूत

श्रीलंका द्वारा पहली पारी में 166 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 145 रन बना लिए थे। अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique ) 87 और बाबर आजम (Babar Azam) 28 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। तीसरे दिन का खेल शुरु हो चुका है। ये दोनों ही बल्लेबाज टिके हुए हैं। बता दें कि इन दोनों के बीच अब तक अच्छी साझेदारी होती हुई नजर आ रही है। ये दोनों बल्लेबाज अगर कुछ समय और विकेट पर रहते हैं तो पाकिस्तानी टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो जाएगी।

पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, भारत से मजबूत दिख रहा पड़ोसियों का स्कॉड

Exit mobile version