Posted inक्रिकेट

SL vs UAE: 55 चौके, 500 से ज्यादा बने रन, मेंडिस-समरविक्रमा ने उड़ाए गेंदबाजों के परखच्चे, श्रीलंका को 175 रन से दिलाई बड़ी जीत 

Sri Lanka Beat Uae By 175 Runs In World Cup Qualifiers 2023

सोमवार, 19 जून को श्रीलंका और यूएई (SL vs UAE) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में वानिन्दु हसरंगा ने अपनी गेंदबाजी से विरोधियों पर जमकर कहर बरपाया. आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले में लंकाई टीम ने 175 रनों के बड़े अंतराल से जीत दर्ज की. इस जीत के सबसे बड़े हीरो कुसल मेंडिस और समरविक्रमा रहे. दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर यूएई टीम की धज्जियां उड़ाकर रख दी और जीत के लिए 355 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में यूएई 180 पर ही निपट गई. कैसा रहा इस पूरे मुकाबले का हाल आइये देखते हैं.

कुसल मेंडिस ने और समरविक्रमा ने बल्ले से मचाई तबाही

दरअसल श्रीलंका और यूएई (SL vs UAE) के बीच संपन्न हुई इस मुकाबले में टॉस हारकर शनाका की कप्तानी वाली टीम बल्लेबाजी करने उतरी. पारी की शुरूआत करने उतरे पथुम निसंका और करूणारत्ने ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. दोनों के बीच 95 रनों के करीब पार्टनरशिप हुई. प्रथुम निसंका ने 57 तो करुणारत्ने ने 52 रन ठोके. इस शानदार शुरूआत के तो कुसल मेंडिस ने और समरविक्रमा ने भी गेंदबाजों का धागा खोलकर रख दिया.

इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर यूएई के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. कुसल मेंडिस ने 78 तो समरविक्रमा ने 73 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा चरिथ असलंका ने भी 23 गेंदों में नाबाद 48 रन ठोके और टीम का स्कोर 355 रनों तक पहुंचाने में खास मदद की.

वानिन्दु हसरंगा के हत्थे चढ़ी यूएई टीम, श्रीलंका ने 175 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

श्रीलंका और यूएई (SL vs UAE) के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले में 355 रनों का पीछा करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात को अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी. रोहन मुस्तफा महज 12 रन के स्कोर पर लाहिरू कुमारा का शिकार बन गए. वहीं मुहम्मद वसीम भी 39 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर कैच थमा बैठे. एक छोर से व्रित्या अरविंद ने जरूर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन, दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा.

बासिल हमीद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अली नसीर ने जरूर 34 रनों की पारी खेली, लेकिन जीत के लिए ये काफी नहीं था. वानिन्दु हसरंगा का गेंद से ऐसा कहर देखने को मिला कि एक भी बल्लेबाज अर्धशतक के करीब भी नहीं पहुंच सका. पूरी टीम महज 180 पर ढेर हो गई. इस दौरान लंकाई ऑलराउंडर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाने में गेंदबाज के तौर पर अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें: जिसने IPL 2023 में एमएस धोनी को बनाया चैंपियन, अब एक बस ड्राइवर बन कर कमा रहा है दो वक्त की रोटी 

Exit mobile version