Posted inक्रिकेट

SMAT: 6,6,6,6,6,6… 28 वर्षीय बल्लेबाज का ठनका माथा, छक्कों की बौछार करते हुए सिर्फ 51 गेंदों पर कूट दिए 134 रन

Syed Mushtaq Ali Trophy

SMAT: घरेलू क्रिकेट में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जिससे हर दिन क्रिकेट के क्षेत्र में एक नए रिकॉर्ड दर्ज हो रही है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में 28 वर्षीय एक बल्लेबाज ने कुछ ऐसा ही कमाल दिखाया, जहां अपनी टीम के लिए तूफानी शतक लगाते हुए कई बेहतरीन शॉट लगाए.

अपनी इस पारी के दौरान इस खिलाड़ी ने तो जैसे छक्कों की बरसात ही कर दी. उन्होंने गेंदबाजों पर बिना कोई तरस दिखाए, उनकी जमकर कुटाई की और अपनी टीम के लिए एक मैच विनिंग पारी खेली. अपनी पारी के दौरान यह खिलाड़ी बस चौके और छक्के में ही डील कर रहा था.

SMAT: 51 गेंद पर इस खिलाड़ी ने बनाए 134 रन

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में साल 2024 में बड़ौदा और सिक्किम के बीच खेले गए मुकाबले में बड़ौदा की तरफ से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले भानु पानिया है, जिन्होंने 51 गेंद का सामना करते हुए 134 रनों की तूफानी पारी खेली.

अपनी इस पारी के दौरान भानू ने पांच चौके और 15 छक्के लगाए. उन्होंने 262.74 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी. भानू ने अपनी इस नाबाद पारी में एक से बढ़कर एक तूफानी शॉट लगाए, जिनके आगे गेंदबाज भी पूरी तरह से नतमस्तक दिखे. गेंदबाजों को यह समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर इस खिलाड़ी को किस प्रकार पवेलियन भेजा जाए.

263 रन से जीता बड़ौदा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में बड़ौदा और सिक्किम के बीच जो मुकाबला हुआ, उसमें बड़ौदा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 5 विकेट के नुकसान पर 349 रन का स्कोर बोर्ड पर पर लगाया. इसके जवाब में सिक्किम की टीम पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई जहां टीम के टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ियों का हाल बेहाल नजर आया.

सिक्किम की टीम 20 ओवर के इस खेल में सात विकेट के नुकसान पर केवल 86 रन बना पाए जहां 263 रन के बड़े अंतर से बड़ौदा ने इस मुकाबले को जीत लिया. बड़ौदा की तरफ से 134 रन की नाबाद पारी खेलने वाले भानु पानिया को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

Read Also: पाकिस्तान में खेल रहे इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, रातों-रात IPL 2025 की इस टीम में हुए शामिल

Exit mobile version