hardik pandya : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की ओडीआई सीरीज का दूसरा मैच आज रविवार को खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं कंगारू टीम के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आते ही भारतीय की कमर तोड़ दी। उन्होंने 4 ऊपर क्रम के बल्लेबाजों को चलता किया। तो वहीं अब हार्दिक पाण्ड्य (hardik pandya )भी मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए, हालाँकि यहाँ स्मिथ का कैच भी बहुत ही शानदार रहा।
1 रन पर हार्दिक हुए आउट
आपको बताते चलें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ खेली जा रही ओडीआई सीरीज में बहुत खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। स्टार्क ने दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके थे। वहीं दूसरे मैच में 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।
इस मैच में उनके अलावा सीन एबॉट ने भी हार्दिक को आउट कर 1 विकेट अपने नाम कर लिया है। वहीं पहले मैच में कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या ने इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिया और मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शॉट मारने के प्रयास में कैच दे बैठे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भी शानदार सुपरमैन स्टाइल में कैच लिया। जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
मैच में भारत का बुरा हाल
गौरतलब है कि इस मैच में भारत की हालत बहुत खस्ता हो रखी है। टीम में मौजूद तमाम दिग्गज बल्लेबाज भी ताश के पत्तों के जैसे बिखर गए। इसकी शुरुआत शुभमन गिल से हुई। गिल ने मैच में खाता भी नहीं खोला। जिसके बाद रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए। जिसके बाद केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ साझेदारी बनाने का प्रयास किया, लेकिन वे 9 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। अब हार्दिक भी 1 ही रन बना सके। फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि विराट अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।
ये वीडियो देखिए:-
https://twitter.com/sexycricketshot/status/1637378051377098753?t=fByVVY3IpCpbaUNlAODKWQ&s=19
इसे भी पढ़ें:-