महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के आठवें मैच में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से करारी मात दी है। यूपी की इस टूर्नामेंट में खेले गए तीन मैचों में यह दूसरी बड़ी जीत है। वहीं RCB की टीम लगातार चौथे मैच में हारी। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उसकी पूरी टीम मात्र 19.3 ओवर में 138 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 13 ओवर में बिना विकेट पतन के 139 रन बनाकर मैच को जी लिया।
करारी हार पर मंधाना खुद को माना दोषी
कल के मैच करारी हार के बाद RCB इस टूर्नामेंट का चौथा मैच भी हार चुकी है। इसी के साथ अंक तालिका में भी टीम सबसे आखिर में जा पहुंची हैं। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, लिहाजा पूरी की पूरी टीम मात्र 138 रनों पर ही सिमट कर रह गई। जवाब में यूपी को जीत के लिए ज्यादा कष्ट नहीं करना पड़ा।
वहीं इस शर्मनाक हार के बाद टीम कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने खुद को ही इसके लिए जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बीते चार मैचों में ऐसा हो रहा है। हम अच्छी और बेहतर शुरुआत करते हैं और एक साथ कई सारे विकेट गंवा देते हैं। मैं खुद को भी इसके लिए दोष दूंगी। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के तौर पर हमें गेंदबाजों के ऊपर बचाव के लिए बोर्ड पर बहुत सारे रन लगाने की जरूरत हैं।”
किया सीक्रेट योजना का खुलासा
गौरतलब है कि इस बातचीत के दौरान आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने टीम की एक सीक्रेट योजना का भी खुलासा किया। मंधाना ने कहा, “7-15 ओवर के दौरान हमने 7-8 रन प्रति ओवर के हिसाब से बनाने की बात की थी। आज वह भी काम नहीं आया। हम एक संतुलित टीम बनाने का भी प्रयास कर रहे हैं। चलो देखते हैं कि यह कैसे और कब होता है। मैंने सभी खिलाड़ियों से इसके बारे में बातचित करने की कोशिश की है। हमें यह आगे भी करते रहना होगा। पिछला एक सप्ताह टीम के लिए बहुत ही मुश्किल रहा है। बहुत कुछ सोचने के लिए है तथा बहुत कुछ कार्य करना है।”
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: मैच के दूसरे दिन भी ख्वाजा को मैदान में खड़ा देख डरे विराट, जडेजा को दिखाकर कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन