Posted inक्रिकेट

एक ट्रॉफी जीतकर खुद को विराट से बड़ा समझने लगी हैं स्मृति मंधाना! WPL शुरू होने से पहले उड़ाया किंग कोहली का मजाक

स्मृति मंधाना

WPL 2025 (महिला प्रीमियर लीग) शुरू होने से पहले स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है! प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी जर्सी नंबर 18 को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए नजरें झुका लीं और फिर ऐसा जवाब दिया कि हर कोई चौंक गया।

“महिला क्रिकेट से जुड़े रहिए!” – मंधाना का यह दो टूक जवाब किसी संकेत से कम नहीं था। खेल पत्रकार राजदीप साहा का कहना है कि उनका यह बयान रिपोर्टर के लिए एक “कड़ा संदेश” था।

RCB की चैंपियन कप्तान, विराट से तुलना!

स्मृति मंधाना महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025)  में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी जारी रखेंगी। उनकी अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीता थी। मंधाना की टीम ने डब्ल्यूपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से रौंद दिया था और खिताब अपने नाम किया था। टूर्नामेंट में 300 रन बनाने वाली मंधाना ने साबित कर दिया कि वह केवल नाम ही नहीं, बल्कि खेल में भी दम रखती हैं। अब महिला प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 14 फरवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ होगा, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगी।

स्मृति मंधाना और जर्सी नंबर 18 का असली सच!

 

विराट कोहली के फैंस को ये सुनकर झटका लग सकता है, लेकिन मंधाना के मुताबिक, “जर्सी नंबर ओवररेटेड होते हैं!” श्रेया घोडावत के पॉडकास्ट में उन्होंने खुलासा किया कि 18 नंबर चुनने के पीछे कोई खास वजह नहीं थी। असल में वह ‘7’ नंबर चाहती थीं, लेकिन वह पहले ही किसी और खिलाड़ी के पास था। ऐसे में BCCI ने उन्हें 18 नंबर लेने की सलाह दी, क्योंकि उनका जन्मदिन 18 जुलाई को आता है।

मंधाना ने साफ कर दिया कि कोहली और उनके जर्सी नंबर के बीच कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे 18 पसंद है, इसलिए मैंने इसे लिया। उनका नंबर 18 उनकी वजह से है, मेरा मेरी वजह से।”

अब सवाल उठता है—क्या स्मृति मंधाना ने सच में विराट कोहली का मजाक उड़ाया, या फिर यह सिर्फ एक सख्त जवाब था? जो भी हो, WPL 2025 से पहले यह बयान चर्चा का केंद्र बन चुका है!

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version