Posted inक्रिकेट

स्मृति मंधाना की नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप, क्रिकेट से लेकर ब्रांड्स तक बरस रहे हैं करोड़ों रुपये

Smriti-Mandhana-Ki-Netwoth-Jankar-Hairan-Rh-Jayenge-Aap

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आज केवल मैदान पर नहीं, बल्कि उसके बाहर भी करोड़ों की कमाई कर रहीं है। उनकी गिनती दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सफल महिला क्रिकेटरों में होती है। उनके खेल का जलवा जितना मैदान में देखने को मिलता है, उत्निहि चमक उनकी लग्जरी लाइफ और करोड़ों की नेटवर्थ में झलकती है।

Smriti Mandhana नेटवर्थ

Smriti Mandhana

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कुल संपत्ति करीब 32 से 35 करोड़ रुपए आंकी जाती है। उनकी आय के तीन बड़े स्त्रोत है, जिसमें बीसीसीआई का अनुभंड, विमेंस प्रीमियम लीग यानी कि (WPL) और ब्रांड एंडोर्समेंट्स शामिल है। आपको बता दें, स्मृति बीसीसीआई की ग्रेड A कैटेगरी की खिलाड़ी हैं, जिससे उन्हें सालाना करीब 50 लाख रुपए मिलते है। इसके अलावा, उन्हें हर मैच के हिसाब से भी फीस मिलती है। टेस्ट के लिए उन्हें लगभा रु4 लाख, वनडे के लिए रु2 लाख और टी20 मैचों के लिए उन्हें लगभग रु 2.5लाख मिलते है।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान तय, इन दो खिलाड़ियों को मिला ‘किंग’ और ‘डेप्युटी’ का ताज

WPL से कमाती है करोड़ों

वहीं विमेंस प्रीमियम लीग की बात करें तो स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह लीग की सबसे महंगी खिलाड़ियों में से एक है और आरसीबी की कप्तानी भी संभालती है। इसके अलावा उन्होंने विदेशों में भी टी20 लीग में खेलकर अच्छी खासी कमाई की हैं।

इन ब्रांड्स की है एंबेसडर

आपको बता दें, 29 वर्षीय स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) कई नामी ब्रांड की एंबेसडर भी है। वह Nike, Hero, MotoCorp, Red Bull, Garnier, Hyundai, Manyavar और BAS जैसी फेमस ब्रांड्स को प्रमोट करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक ब्रांड से करीब 30 से 50 लाख रूपये तक की फीस चार्ज करती हैं।

लग्जरी कारों का है कलेक्शन

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का लाइफस्टाइल बेहद लग्जरी है। वह महाराष्ट्र के सांगली में अपने खूबसूरत घर में रहती है और मुंबई में भी प्रॉपर्टी में निवेश कर चुकी है। क्रिकेट से कमाई के साथ उन्होंने एक शानदार लाइफस्टाइल बनाई है। उनके गैराज में Hyndai Creta, Audi और BMW जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन मौजूद है, जो उनके स्टाइल और सफलता का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: खेल में ही नहीं संस्कारों में भी नंबर वन हैं कप्तान हरमनप्रीत कौर, ट्रॉफी लेते हुए किया ऐसा काम देखकर फूले नहीं समाएंगे हिंदुस्तानी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version