Posted inक्रिकेट

स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली क्रिकेटर, कोहली को भी पछाड़ा 

Smriti Mandhana Made A New Record In The 3 Odi Series Against South Africa

Smriti Mandhana : 16 जून से भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND W vs SA W) की विमेंस क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की शृंखला समाप्त हो चुकी है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीनों मुकाबले में मात देकर सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया। इस दौरान टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने सीरीज के सभी मुकाबलों में अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से टीम इंडिया (Team India) को शृंखला में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं इस सीरीज में उन्होंने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है।

Smriti Mandhana ने बनाया नया रिकार्ड

Smriti Mandhana

टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली गई शृंखला में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। शृंखला के पहले दो मैचों में शतकीय पारी खेलने के बाद अंतिम मुकाबले में भी 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

इस शृंखला में अपनी कमाल की बल्लेबाजी के बाद स्मृति मंधाना ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किए है। उन्होंने इस सीरीज में 3 पारियों में 343 रन बनाएं है। 3 मैचों की शृंखला में स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनी है।

यह भी पढ़ें : दिलीप कुमार कि रिश्तेदार हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस को भी मालूम नहीं थी ये बात, रविन्द्रनाथ टैगोर से भी है खास संबंध 

इन स्टार खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

Smriti Mandhana

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे शृंखला के पहले मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने पहले वनडे मैच में 117 रनों की शानदार पारी खेली। उसके बाद इन्होंने 19 जून को खेले गए दूसरे मैच में 136 रन की पारी खेलकर भारतीय उपकप्तान ने वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बेस्ट स्कोर बनाया। वहीं तीसरे और अंतिम मैच में उन्होंने 83 गेंदों में 90 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

तीसरे मैच में वह शतक से चुकी लेकिन उन्होंने 3 मैचों में 343 रन बनाकर 3 वने मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनी। स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने दक्षिण अफ्रीका की लौरा वॉल्वार्डट के 335 रनों के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। जिसके लौरा ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ खेले गए शृंखला में बनाया था। वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज की हिली मैथ्यूज ने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 277 रन बनाएं थे।

यह भी पढ़ें : AUS vs IND Dream11 Prediction in Hindi, Super Eight – Match 11, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ICC Men’s T20 World Cup, 2024

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version