Posted inक्रिकेट

स्मृति मंधाना ने पकड़ा अद्भुत कैच, इस तरह का कैच आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

स्मृति मंधाना ने पकड़ा अद्भुत कैच, इस तरह का कैच आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

Smriti Mandhana ने पकड़ा अद्भुत कैच, इस तरह का कैच आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी का दूसरा मुकाबला चल रहा है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम के द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया। पहले बल्लेबाजी का अवसर मिलते ही वेस्टइंडीज की टीम अपने 6 विकेट गंवाकर केवल 118 रन ही बना पाई। इस दौरान स्मृति मंधाना ने एक कमाल का कैच पकड़ा हैं।

स्मृति मंधाना की मजबूत फील्डिंग

भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज के महिला बल्लेबाज पूरी तरह से हताश और निराश दिखाई दे रहे थे। सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली वह घटना हुई जब स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज की Campbelle का कैच लपका। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के द्वारा पकड़े गए इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

दरअसल यह मैच के 14 ओवर की तीसरी गेंद थी। इस समय गेंदबाजी भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा कर रही थी। वही स्ट्राइक वेस्टइंडीज की बल्लेबाज Campbelle के हाथों में थी। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने दीप्ति शर्मा की गेंद को ऑफ साइड में खेलने का प्रयत्न किया लेकिन उनका यह प्रयत्न उनके लिए घातक साबित हुआ।

क्योंकि उस साइड में स्मृति मंधाना जैसी मजबूत फिल्डर खड़ी थी। गेंद को देखते ही स्मृति मंधाना ने उसको किसी भी हालत में पकड़ने का मन बनाया और डाइव लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया। यह वह समय था जब वेस्टइंडीज का स्कोर 77 पर 1 विकेट था। इस विकेट से भारतीय टीम का जुनून और ज्यादा बढ़ गया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने से पहले इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। लेकिन किन्ही कारणों के चलते स्मृति मंधाना पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थी। लेकिन अब दूसरे मैच में उनकी वापसी हुई है और उनकी वापसी से टीम को लाभ भी हुआ है।

Exit mobile version