IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की नीलामी हमेशा ही रोमांच से भरी होती है। जहां कुछ खिलाड़ी करोड़ों में बिकते हैं, वहीं कई अनसोल्ड रह जाते हैं। अब आईपीएल 2026 (IPL) सीजन की गहमागहमी शुरू होने वाली है। लेकिन उससे पहले नज़र डालते हैं उन खिलाड़ियों पर, जिन्होंने खराब प्रदर्शन से फैंस को निराश किया और खुद पर ‘ओवरपेड’ का टैग चिपका लिया।
1. ऋषभ पंत
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जांयट्स ने उन्हें ₹27 करोड़ की मोटी रकम में टीम में शामिल किया था. इसके बावजूद उनका प्रर्दशन फुस्सी बम की तरह निकला. पंत ने 133.17 स्ट्राइक रेट के साथ 14 मुकाबलों में 269 रन जड़े, जिसमें उनाक एक शतक और अर्धशतक शामिल है. भारतीय खिलाड़ी की कप्तानी भी संजीव गोयनका को खुश करने लायक भी नहीं रही. लिहाजा, वह फ्रेंचाइजी के लिए एक्सपायर सिर दर्द की गोली जैसे निकले.
IPL 2026 से पहले मुंबई ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, 33 साल के दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
2. वेंकटेश अय्यर
शाहरूख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 23.75 करोड़ चुकाए. हालांकि, IPL 2025 में उम्मीद के मुताबिक वेंकटेश प्रदर्शन नहीं कर पाए. पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले पर जमी बर्फ हट नहीं पाई. आईपीएल 2025 में वेंकटेश अय्यर ने 11 पारियों में सिर्फ़ 142 रन बनाए. उनका औसत 20 का रहा और स्ट्राइक रेट 139 का रहा। लिहाजा, कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें आईपीएल 2026 में रिलीज करने पर विचार कर रही है.
IPL 2026 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर रही है RCB, खुद विराट कोहली ने बताए नाम
3. मिचेल स्टार्क
लिस्ट में तीसरे नंबर पर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन उनका प्रदर्शन भारत में ऑस्ट्रेलिया टीम की तरह नहीं रहा. वह 11 मैचों में सिर्फ 14 विकेट ही ले सके थे. हालांकि सनराइजर्स के हैदराबाद के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 35 रन देकर 5 विकेट लेकर अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन किया. अब मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि, दिल्ली कैपिटल्स उन्हें रिलीज करने जा रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर रही हैं काव्या मारन, आउट हुई SRH की लिस्ट
IPL 2026 से पहले ये 5 खिलाड़ी होंगे रिलीज, लिस्ट में 11 करोड़ी खिलाड़ी भी है शामिल