Posted inक्रिकेट

कोई खाता है राजमा-चावल, कोई दीवाना है इडली का! ये है 5 भारतीय क्रिकेटर्स का फूड फंडा

Some-Eat-Rajma-Rice-Some-Are-Crazy-About-Idli-These-Are-The-Food-Fundas-Of-5-Indian-Cricketers

Indian Cricketers: भारतीय क्रिकेटर्स सिर्फ अपने खेल के लिए ही नहीं, बल्कि अपने खान-पान और डाइट प्लान को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आजकल क्रिकेट सिर्फ बैट और बॉल का खेल नहीं रहा, बल्कि यह फिटनेस, न्यूट्रिशन और हेल्दी लाइफस्टाइल का भी बड़ा उदाहरण बन गया है।

क्रिकेटर्स अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहते हैं, लेकिन उनके भी कुछ फेवरिट फूड्स होते हैं जिसे वह अक्सर खाना पसंद करते है। ऐसे में आज हम आपको 5 भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) के दिलचस्प फूड फंडे बताएंगे…

5 भारतीय क्रिकेटर्स का फूड फंडा

Indian Cricketers

1. विराट कोहली – जापानी और साउथ इंडियन फूड के दीवाने

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर (Indian Cricketers) विराट कोहली ने अपनी फिटनेस और डाइट से सभी को प्रभावित किया है। हालांकि पहले वो बटर चिकन के फैन थे, लेकिन अब वो ज़्यादातर स्टीम्ड इडली, सशीमी (जापानी डिश) और सैलड्स को खाना ज्यादा पसंद करते हैं। वो खुद को फिट रखने के लिए ऑयली और प्रोसेस्ड फूड को अवॉइड करते है।

2. एमएस धोनी – देसी खाने को पसंद करते है

पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketers) और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एम एस धोनी को मटन करी, बटर चिकन, और झारखंडी स्टाइल फिश करी बहुत पसंद है। धोनी अक्सर अपने फार्महाउस पर उगाई गई सब्ज़ियों से बने देसी खाने का लुत्फ उठाते हैं। वो नॉन-वेज लवर हैं और बिरयानी को भी बहुत पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: चोरी-छिपे डेट कर रहे हैं शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, इंग्लैंड से लीक हुई प्राइवेट तस्वीरें

3. रोहित शर्मा – राजमा-चावल के दीवाने है

भारतीय टीम (Indian Cricketers) के वनडे कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को राजमा-चावल बेहद पसंद है। वो कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि ये डिश उन्हें बचपन की याद दिलाती है। इसके अलावा वह आलू के पराठे और घी वाली दाल को भी खाना बेहद पसंद करते है।

All Indian Cricketers Article read here

4. हार्दिक पांड्या – इटैलियन और इंडियन फ्यूजन फूड को पसंद करते है

भारतीय टीम (Indian Cricketers) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को पास्ता, पिज्जा, लेकिन हेल्दी वर्जन में पसंद हैं। इसके अलावा वो ग्रिल्ड चिकन और स्मूदीज़ भी अपनी डाइट में शामिल करते हैं। वो खाने में स्टाइल और स्वाद दोनों को बैलेंस करके चलते हैं।

5. सुर्यकुमार यादव – स्ट्रिक्ट डाइट के बावजूद चीट डे पर फूडी

भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketers) सूर्यकुमार यादव अपनी फिटनेस को लेकर काफी सख्त हैं, लेकिन जब बात चीट डे की आती है तो वो महाराष्ट्रीयन मिसल पाव, वड़ा पाव, और मटन उसळ खाना नहीं भूलते। उनका मानना है कि खाने का भी एक इमोशनल कनेक्शन होता है।

यह भी पढ़ें: कौन है निमिषा प्रिया? भारतीय नर्स जिसे यमन में मिल सकती है फांसी और क्या है आरोप …..

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version