Someone Hugged And Congratulated Someone Cried This Is How Team India Celebrated Its Victory After Beating Lanka

Team India: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल आज यानि 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया। टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच को 10 विकेटों से जीत लिया और खिताब पर भी कब्जा कर लिया। मैच की अगर बात करें तो टॉस जीता था श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए श्रीलंका की पूरी पारी केवल 50 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 6 विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने इस मैच को महज 6.1 ओवर में ही अपनी झोली में डाल लिया।

भारत ने श्रीलंका को 10 विकेटों से दी मात

Asia Cup 2023 Final
Asia Cup 2023 Final

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि 17 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका (IND vs SL) की पूरी पारी केवल 50 रनों पर ही सिमट गई। मोहम्मज सिराज (Mohammed Siraj) ने 6 तो वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चार विकेट चटकाए। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच को केवल 6.1 ओवर में ही जीत लिया। इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब जीतने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए अजीत अगरकर ने घोषित की नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन खूंखार खिलाड़ियों की हुई वापसी

टीम इंडिया ने इस तरह मनाया एशिया कप जीतने का जश्न

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल 10 विकेटों से रौंदा दिया। इसी के साथ उन्होंने खिताब पर भी अपना कब्जा जमा लिया। इस मैच में उनकी टीम की गेंदबाजों ने अद्भुत प्रदर्शन कर के दिखाया जिसकी बदौलत टीम इंडिया (Team India) को इस मुकाबले को जीतने में कोई तकलीफ नहीं हुई। भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने छोटे से लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया और एक बड़ी जीत टीम की झोली में डाल दी। जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में सबने एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी। सभी के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी। वहीं स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस भी झूमते हुए नजर आए।

यहां देखें वीडियो:

 

जिस दिन रोहित की जगह हार्दिक पांड्या बनेंगे कप्तान, उसी दिन टीम इंडिया में एंट्री कर जायेगा ये पर्ची खिलाड़ी