Posted inक्रिकेट

Sony ने लांच किए दो शानदार वायरलेस नेकबैंड SRS-NS7 और SRS-NB10 स्पीकर, बिना कान में पहने मिलेगा बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस

Sony-Srs-Nb10-Srs-Ns7-Wireless-Neckband-Speakers

Sony ने भारतीय मार्केट में 2 नए वायरलेस नेकबैंड स्पीकर SRS-NS7 और SRS-NB10 लॉन्च किए गये हैं. इन्हें खास तौर से वर्क फ्रॉम होम और सिनेमा एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के हिसाब से तैयार किया गया है. इन हेडफोनो की मदद से आप म्यूजिक और कालिंग जैसी सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है. इस बैंड्स की ख़ास बात यही है की इनको कानों की जगह आपको सिर्फ अपने गले में लगाना है और आप इनको आसानी से लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते है. तो चलिए नज़र डालते है सोनी के इन ऑडियो प्रोडक्ट्स के प्राइस और फीचर्स पर.

 

Sony SRS-NB10 और SRS-NS7 की कीमत और फीचर्स

सोनी SRS-NB10 वायरलेस नेकबैंड स्पीकर की कीमत 11,990 रुपए और SRS-NS7 वायरलेस नेकबैंड स्पीकर की कीमत 22,990 रुपए है. आप इस डिवाइस को सोनी सेंटर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं.

सोनी SRS-NB10 स्पीकर में बेस बूस्टर दिया है. कंपनी के मुताबिक, स्पीकर को ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस और वर्किंग फ्रॉम होम के लिए अनुकूलित बनाते हुए डिजाइन किया गया है. इसमें प्रीसाइस वॉइस पिकअप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये बाहर काफी आवाज होने के बाद भी यूजर्स को क्लियर साउंड देती है. इसमें कालिंग करने के लिए म्यूट बटन, टच सेंसटिव वॉल्यूम बटन्स, प्ले और पॉज बटन्स भी दिए गये है. पॉवर की बात करे तो सिंगल चार्ज पर ये स्पीकर 20 घंटे का बैकअप देता है और ये हेडफोन क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते है.

वायरलेस नेकबैंड स्पीकर का स्पेसिफिकेशन

SRS-NS7 नेकबैंड स्पीकर में सिनेमैटिक सराउंड साउंड के साथ 360 डॉल्बी एटम स्पीकर दिया है. कंपनी के मुताबिक ये दुनिया के पहले ऐसे डॉल्बी एटम कैपेबिल वायरलेस नेकबैंड स्पीकर है जो, सोनी ब्राविआ XR मॉडल को सपोर्ट करते है. इस वायरलेस नेकबैंड स्पीकर में वायरलेस ट्रांसमीटर भी दिया गया है. जो ऑप्टिकल केबल और USB केबल की मदद से टीवी से भी कनेक्ट हो जाता है.

ये भी पढ़े:

Google करेगा मई महीने में अपनी Pixel सीरीज का ये स्मार्टफोन इंडिया में लांच, जानिए क्या है लांच डेट

जल्द लॉन्च हो रहा है Infinix का 33W फास्ट चार्जिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फोन, जानिए कीमत

रिलायंस जल्द लाने वाला है 5G कनेक्टिविटी वाला Jio Phone, कीमत होगी किफायती

Exit mobile version