Posted inक्रिकेट

“IPL न खेलने के बाद भी मिलेगी सैलरी” सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत पर दिया ताजा अपडेट, BCCI भुगतान करेगी बड़ी रकम

&Quot;Ipl न खेलने के बाद भी मिलेगी सैलरी&Quot; Sourav Ganguly ने ऋषभ पंत पर दिया ताजा अपडेट, Bcci भुगतान करेगी बड़ी रकम
"IPL न खेलने के बाद भी मिलेगी सैलरी" Sourav Ganguly ने ऋषभ पंत पर दिया ताजा अपडेट, BCCI भुगतान करेगी बड़ी रकम

“IPL न खेलने के बाद भी मिलेगी सैलरी” Sourav Ganguly ने ऋषभ पंत पर दिया ताजा अपडेट, BCCI भुगतान करेगी बड़ी रकम∼

Sourav Ganguly: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 जनवरी, 2022 को एक कार हादसे का शिकार हो गए थे। इस दुर्घटना में पंत को काफी गंभीर चोटें आई थी। जिसके कारण वह काफी महीनों तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने वाले हैं। इसी वजह से वह अब आईपीएल में नहीं खेलने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली कैपिटल्स डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हाल ही में दी है। दरअसल, कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद पंत का इलाज मेडिकल टीम की निगरानी में मुंबई में जारी है। वहीं, अब गांगुली ने विकेटकीपर को लेकर नया अपडेट दिया है।

Sourav Ganguly ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान

“Ipl न खेलने के बाद भी मिलेगी सैलरी” Sourav Ganguly ने ऋषभ पंत पर दिया ताजा अपडेट, Bcci भुगतान करेगी बड़ी रकम

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। जिसके कारण उन्हें कई गंभीर चोटें आई है। फिलहाल, उनका इलाज कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में जारी है। इससे पहले उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में उनकी हालत स्थिर होने पर मुंबई बीसीसीआई की मेडिकल टीम के निगरानी में शिफ्ट कर दिया गया। बहरहाल, गांगुली (Sourav Ganguly) ने पंत के आईपीएल में न खेलने पर एक रिपोर्टर से बात करते हुए बताया,

 “पंत आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ कनेक्शन में हूं। यह शानदार आईपीएल होगा। पंत की इंजरी दिल्ली कैपिटल्स को प्रभावित करेगी। हालांकि उनके आईपीएल न खेलने के बाद भी उन्हें पूरी सैलरी दी जाएगी।”

बता दें कि एक्सीडेंट के कारण पंत आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन इसके बावजूद उन्हें दिल्ली की ओर से पूरी सैलरी दी जाएगी। जिसके चलते बीसीसीआई पंत को 16 करोड़ रूपये आईपीएल वेतन के तौर पर मुआवजा अदा करेगी। इसके अलावा बोर्ड पंत को 5 करोड़ रुपये के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट कै पैसे भी देगी।

पंत का एक साल तक मैदान में वापसी करना मुश्किल

“Ipl न खेलने के बाद भी मिलेगी सैलरी” Sourav Ganguly ने ऋषभ पंत पर दिया ताजा अपडेट, Bcci भुगतान करेगी बड़ी रकम

गौरतलब है कि ऋषभ पंत की घुटने की सर्जरी हुई है। उनके एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (ACL) और मेडियल कोलेटरल लिगामेंट (MCL) दोनों ही अपने स्थान से हट कर फट गए थे। लिहाजा, उनकी ये सर्जरी सफल रही है। हालांकि अभी ये कहना मुश्किल है कि पंत कब तक मैदान में वापसी करेंगे। वहीं, टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा होंगे या नहीं अभी इस बात को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि पंत को फिलहाल वापसी करने में एक साल लग जाएगा।

 

यह भी पढ़िये: ODI RANKING: वनडे में शतक लगाकर विराट कोहली ने रैंकिंग में हासिल की बढ़त, बाबर आजम को जल्द छोड़ सकते हैं पीछे

LIVE मैच में कुत्ता ढूंढने के लिए इस दिग्गज ने रुकवा दिया था मैच, इन्होंने ही की थी MS Dhoni की खोज

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version