Sourav Ganguly: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को वर्तमान भारतीय टीम की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने अपनी आक्रामक कप्तानी से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के सामने सम्मान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अब क्रिकेट के बाद दादा (Sourav Ganguly) बॉलीवुड में भी एंट्री मारने जा रहे हैं। वे पुलिस अधिकारी के रोल के साथ एक्टिंग जगत में डेब्यू करेंगे। आइये आपको इस खबर की विस्तार से जानकारी देते हैं –
दादा को मिला पुलिस ऑफिसर का रोल
‘खाकी 1’ वेब सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और अब नेटफ्लिक्स इसका दूसरा भाग, यानि ‘खाकी 2’ जल्द ही रिलीज करने जा रहा है। जहां इस वेब सीरीज का पहला भाग बिहार के राजनितिक और आपराधिक जगत का आईना माना जा रहा था, वहीं इसका दूसरा भाग पश्चिम बंगाल की अंधेरी दुनिया पर आधारित रहेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार ‘खाकी 2’ में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को खास रोल दिया गया है। वे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा दो अन्य प्रसिद्ध बंगाली एक्टर्स प्रसेनजीत चटर्जी और जीत भी इस सीरीज में अपनी एक्टिंग का तड़का लगाएंगे।
यह भी पढ़ें: गंभीर-रोहित की बढ़ी टेंशन, चोटिल होकर फाइनल से बाहर हुए 3 मैच विनर्स खिलाड़ी
क्या होगी Sourav Ganguly की भूमिका?
पुख्ता मीडिया सूत्रों ने बताया है कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मंगलवार को बरुईपुर के बिनोदिनी स्टूडियो में अपने सीन की शूटिंग की। हालांकि, सूत्रों ने यह भी कहा कि यह शूटिंग वेब सीरीज के लिए नहीं बल्कि एक विज्ञापन के लिए कि गयी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘खाकी 2’ में दादा का होना महज एक अफवाह है। गांगुली ने इस वेब सीरीज के महज एक विज्ञापन में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। यह निर्मातों के ‘खाकी 2’ के प्रचार का हिस्सा है।
इस दिन रिलीज होगी सीरीज
नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी ‘खाकी 2’ वेब सीरीज 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में प्रोसेनजीत चटर्जी और जीत के साथ शाश्वत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी और राहुल देव बसु जैसे बंगाली एक्टर्स भी नजर आएंगे