Posted inक्रिकेट

सौरव गांगुली की हुई दिल्ली कैपिटल्स में वापसी, अब इस भुमिका में आएंगे नज़र, खुदने दिया बड़ा बयान

सौरव गांगुली की हुई दिल्ली कैपिटल्स में वापसी, अब इस भुमिका में आएंगे नज़र, खुदने दिया बड़ा बयान

पूर्व BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की दिल्ली कैपिटल्स में वापसी हो गई है। गांगुली इस फ्रेंचाइजी के ‘डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट’ नियुक्त किए गए हैं। सौरव गांगुली बहुत पहले से ही दिल्ली की फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके हैं तथा हाल ही में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैंप में भी मौजूद रहे थे। लेकिन, अब आधिकारिक तौर पर गांगुली को दी गई जिम्मेदारी का ऐलान गुरुवार (16 मार्च 2023) हुआ है।

वापसी को लेकर बेहद उत्सुक हैं दादा

आपको बताते चलें कि इससे पहले IPL 2019 में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर रहे थे। अपनी वापसी को लेकर सौरव गांगुली ने कहा कि मैं दिल्ली कैपिटल्स में वापसी पर मैं बेहद उत्साहित हूं। पिछले कुछ महीनों से मैं खुद दिल्ली कैपिटल्स की अलग-अलग टीमों से जुड़ता रहा।

उन्होंने आगे कहा कि WPL में दिल्ली फ्रेंचाइजी की महिला टीम तथा SA20 की प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ मेरा सफर बहुत ही शानदार रहा है और अब मैं आईपीएल के इस सीजन का इंतजार कर रहा हूं। मेरे पिछली बार वाले कार्यकाल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने बतौर टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बार भी मुझे फिर से ऐसी ही उम्मीद है। मैं इस बार सीजन की शुरुआत से पहले ही खिलाड़ियों के साथ जुड़ चुका हूं और मैं इनको एक स्ट्रॉंग ग्रुप के तौर पर देखना चाहता हूं। मुझे इसकी पूरी उम्मीद है अगले कुछ महीने हम सभी का वक्त बेहद अच्छा बीतेगा।

गांगुली का रहा है शानदार रिकॉर्ड

गौरतलब है कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के मेंटर रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2019 में बेहद ही दमदार प्रदर्शन किया था। यह टीम तब पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी। इसके बाद में एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हराकर दिल्ली ने दूसरे क्वालिफायर मैच में भी स्थान बना लिया था, यहां उसे चैन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और वह फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी। वहीं यदि इस सीजन की बात करें तो ऋषभ की गैर-मौजूदगी में दिल्ली ने वार्नर को कप्तान के रूप में नियुक्त कर दिया है।

 

इसे भी पढ़ें:-

“वह अगले साल 2024 में भी IPL खेल…” सुरेश रैना ने धोनी को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा, संन्यास की बताई सचाई

श्रेयस अय्यर की जगह यह 3 खिलाड़ी बन सकते हैं KKR के कप्तान, एक तो 2 बार बना चुका है टीम को चैंपियन

Exit mobile version