Posted inक्रिकेट

गांगुली ने इस्तीफे की अटकले की खारिज, नयी पारी के तौर पर लांच की एजुकेशन एप्प

गांगुली ने इस्तीफे की अटकले की खारिज, नयी पारी के तौर पर लांच की एजुकेशन एप्प

Sourav Ganguly: इंडियन क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व दिग्गज इंडियन प्लेयर सौरव गांगुली ने कल अपने एक ट्वीट से पुरे खेल जगत को हिला दिया था. इस ट्वीट से अपनी ने कयास लगाये की गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन भगवान का शुक्र है की वो बस कयास ही थे. आज गांगुली ने फिर से अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी नयी पारी की घोषणा की है. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की यह नयी पारी खासतौर पर बच्चो के साथ-साथ टीचर्स के भी काफी काम आने वाली है.

गांगुली ने शुरू की अपनी नयी पारी

जैसा की हम बता चुके है कल शाम गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया था. उनकी पोस्ट के अनुसार वो एक नयी पारी शुरू करने वाले थे जिसके बाद अटकले लगनी शुरू हो गयी की गांगुली अपना पद छोड़ने वाले है. कई लोगो ने उनके राजनीती की तरफ जाने की भी बात कही लेकिन आज उन्होंने सभी अटकलों पर विराम लगते हुए बताया की वो अब शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप के साथ अपनी नयी पारी शुरू कर रहे है.

गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय क्रिकेट में 30 साल पूरे करने पर 30 सेकंड की क्लिप में, गांगुली को यह कहते हुए सुना जाता है, ‘अपने सपनों को प्राप्त करने की दिशा में पहला कदम सही कोच होना है.’ क्लासप्लस ने 3,000 से अधिक शहरों में एक लाख से अधिक शिक्षकों और कंटेंट क्रिएटर्स को तीन करोड़ छात्रों की सेवा करने, उनकी ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करने और उनके ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को बेचने में सहायता करने का दावा किया है.

गांगुली ने लांच की एक नयी स्टूडेंट एप्प

क्लासप्लस के सीईओ और सह-संस्थापक मुकुल रुस्तगी ने कहा, ‘दादा (Sourav Ganguly) के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि इन एडुप्रेन्योर्स को अपनी पहुंच बढ़ाने और अपने कारोबार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी.’ स्टार्टअप ने हाल ही में अल्फा वेव ग्लोबल और टाइगर ग्लोबल के सह-नेतृत्व वाले सीरीज डी फंडिंग राउंड में सात करोड़ डॉलर हासिल की हैं और अभी देखे तो इसकी वैल्यू 60 करोड़ डॉलर के करीब है.

गांगुली (Sourav Ganguly) के द्वारा लांच की गयी यह एप्लीकेशन शिक्षकों और कंटेंट क्रिएटर्स को उनकी कोचिंग क्लास शुरू करने में मदद करेगी. 2018 में अपनी स्थापना के बाद से, स्टार्टअप ने टाइगर ग्लोबल, एडब्ल्यूआई, आरटीपी ग्लोबल, ब्लूम वेंचर्स, सिकोइया कैपिटल इंडियाज सर्ज, स्पाइरल वेंचर्स, स्ट्राइव, टाइम्स इंटरनेट और अबू धाबी स्थित चिमेरा वेंचर्स जैसे वैश्विक निवेशकों से लगभग 16 करोड़ डॉलर जुटाए हैं.

Sourav Ganguly का क्रिकेट करियर

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने इसके बाद 1996 में लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. गांगुली ने 113 टेस्ट में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए.वहीं, 311 वनडे में उनके नाम 11363 रन हैं. इस दौरान उनका औसत 41.02 का था. पूर्व भारतीय कप्तान ने टेस्ट में 16 और वनडे में 22 शतक लगाए. गांगुली का आखिरी टेस्ट 2008 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. उन्होंने अंतिम वनडे 2007 में ग्वालियर में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.

और पढ़िए:

काइरन पोलार्ड हुए खफा, सीधे ट्विटर पर लगा दी भारतीय दिग्गज को लताड़, बोले बढ़ गये फॉलोअर्स

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज सदस्य को हुआ कोरोना, श्रीलंका दौरे पर बाद में लेंगे हिस्सा

बल्लेबाज़ के सिर पर मारना चाहता थे गेंदे, शरीर पर सूजन से मिलती थी ख़ुशी, शोएब अख्तर ने दिया ये बड़ा बयान

Exit mobile version