Sourav Ganguly Selected 15-Member Team For World Cup 2023 Removed Virat Kohli From Number 3 Sanju Samson Out

World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के शुरु होने में अब 1.5 महीने से भी अब कम समय रह गया है। बता दें कि इस बार इसकी मेजबानी भारत करने जा रहा है। इससे पहले साल 2011 में भारत में विश्व कप का आयोजन किया गया था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इस बार भी भारतीय फैंस को रोहित एंड कंपनी से उसी करिश्मे की आस होगी। इसी बीच पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की टीम बनाई है। आइए देखें उन्होंने किन खिलाड़ियों को जगह दी है।

भारत में होने जा रहा है विश्व कप 2023

वर्ल्ड कप 2023 के लिए सौरव गांगुली ने चुनी 15 सदस्यीय टीम, कोहली को 3 नंबर से हटाया, तो संजू सैमसन समेत इन खिलाड़ियों को निकाला बाहर

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच पहले 15 अक्टूबर को होना था मगर अब यह मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: विराट से अच्छा फील्डर, गिल से बेहतर बल्लेबाज, सूर्या से खतरनाक हिटर, फिर भी अजीत अगरकर नहीं दे‌ रहे मौका, 150 की स्ट्राइक रेट से बनाया हैं रन

सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी अपनी टीम इंडिया

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

टीम इंडिया की विश्व कप (World Cup 2023) को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले जितनी भी सीरीज होगी उनमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर किया जाएगा ताकि सही खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सके। बता दें कि कप्तानी का दारोमदार रोहित शर्मा के कंधों पर होगा। बीते दिन इसी को लेकर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की टीम बनाई। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया। आइए देखएं उनके द्वारा चुनी गई टीम।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए सौरव गांगुली द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

 

ब्रेकिंग न्यूज: विश्वकप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, चयनकर्ता ने कराई अर्शदीप सिंह की सरप्राइज एंट्री