Posted inक्रिकेट

सेंचुरियन टेस्ट जीतने के बाद कोरोना से संक्रमित Sourav Ganguly ने की टीम इंडिया की तारीफ, विराट कोहली के लिए कही ये बात

Sourav Ganguly

IND vs SA:  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज (IND vs SA) के पहले मैच को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. सेंचुरियन (Centurion) में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रिका को 113 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बता दें कि टीम इंडिया की सेंचुरियन में यह पहली जीत थी. इस एतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया (Team India) की जमकर तारीफ की है.

टीम इंडिया और कोहली की तारीफ


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारत के सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) जीतने के बाद भारतीय टीम और विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर प्रशंसा की. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि मौजूदा सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टेस्ट टीम को हराने के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा.

गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, “टीम इंडिया के लिए शानदार जीत .. नतीजे से बिल्कुल भी हैरान नहीं .. इस श्रृंखला को हराने के लिए एक कठिन टीम होगी .. दक्षिण अफ्रीका को ऐसा करने के लिए अपनी खाल से खेलना होगा .. नए साल का आनंद लें.”

कोरोना से संक्रमित हैं गांगुली


आपको बता दें कि इन दिनों सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पिछले 4 दिनों से कोरोना से संक्रमित है. गांगुली की आरटी-पीसीआर टेस्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल गांगुली का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत ‘स्थिर’ बनी हुई है.

एशिया की पहली टीम

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन (Centurion) में टीम इंडिया की यह पहली जीत है. इससे पहले एशिया की किसी भी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन (IND vs SA) में हराने में सफल नहीं हुई थी. वहीं, गुरुवार को सेंचुरियन में हारने के बाद साउथ अफ्रीका टीम की यह कुल तीसरी हार थी. इस जीत के बाद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया (Team India) की जमकर तारीफ की है.

Exit mobile version